दिल्ली पुलिस को इंदरगढ़ में मिला आतंकी : घर पर रेड के दौरान बरामद हुए पिस्टल कारतूस, मां बोली हमें तो पता ही नहीं चला…!
terrorist Ali Babar biography,Ali Babar biography, terrorist Ali Babar wikipedia,terrorist Ali Babar uri bigraphy,terrorist Ali Babar patra biography,pakistan terrorist Ali Babar biography

Datia news : दतिया। पाकिस्तानी आतंकवादी से इंदरगढ़ के एक युवक के तार जुड़े होने के मामले ने सनसनी फैला दी। उक्त युवक के आतंकी गतिविधियों सें संलिप्त होने का राजफाश दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया है। युवक की मां जब घर वापिस लौटी ताे इस पूरे मामले के बारे में जानकारी सामने आई।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में रहने वाले युवक विकास प्रजापति को पाक समर्थित आतंकी माड्यूल से जुड़े होने के मामले में पकड़ा है। उक्त युवक का नाम गुरदासपुर थाने पर ग्रेनेड हमले से जुड़े टेरर नेटवर्क की जांच में सामने आया था।

जानकारी के अनुसार दिल्ली स्पेशल सेल की टीम अचानक इंदरगढ़ पहुंची थी। जहां पुरानी तहसील के पास वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले विकास को हिरासत में लिया गया।

टीम उसे बिना किसी हंगामे के सीधे दिल्ली लेकर चली गई। गिरफ्तारी के समय उसके परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। उसकी मां और भाई गुजरात के जामनगर में मजदूरी करते हैं।

मां के घर लौटने पर पड़ोसियों से बेटे की गिरफ्तारी का पता चला। जब उन्होंने स्थानीय पुलिस से जानकारी चाही, तो बताया गया कि दिल्ली की टीम उसे अपने साथ ले गई, लेकिन विस्तृत कारण नहीं बताए गए।

सूत्रों के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम शुक्रवार को विकास को दोबारा इंदरगढ़ लाई और उसके कमरे की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान जांच दल को करीब 10 ग्राम संदिग्ध सामग्री, एक पिस्तौल और कुछ कारतूस जैसे आपत्तिजनक सामान मिलने की जानकारी सामने आई है।

तलाशी प्रक्रिया के बाद टीम उसे फिर दिल्ली लेकर लौट गई। इंदरगढ़ पुलिस को केवल आर्म्स एक्ट से संबंधित जानकारी साझा की गई। लेकिन मामले की विस्तृत जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी नहीं दी गई थी।

मां बोली दीपावली पर आया था घर : इधर विकास की मां ने पूछताछ पर बताया कि वह दीपावली पर घर आया था, लेकिन उसके आने-जाने या गतिविधियों के बारे में परिवार को बहुत कम जानकारी रहती थी। बता दें कि

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खुलासा किया है कि उक्त आतंकी माड्यूल पाकिस्तान में बैठे शहजाद भट्टी द्वारा संचालित किया जा रहा था।

इस माड्यूल से जुड़े तीन लोगों में पंजाब के हरगुनप्रीत सिंह, यूपी बिजनौर के आरिफ और एमपी के दतिया इंदरगढ़ निवासी विकास प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter