एजुकेशन. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए शनिवार शाम दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। दूसरे कट-ऑफ के मुताबिक, हिंदू, हंसराज, किरोड़ीमल जैसे कॉलेजों में जनरल कैटेगरी के लिए हिंदी, हिस्ट्री और संस्कृत में एडमिशन बंद हो गए हैं। इसके अलावा 14 कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स और 12 कॉलेजों में बीकॉम की सभी सीटें भर गईं हैं। वहीं,दूसरी कटऑफ में एडमिशन रद्द करा कर दूसरे कॉलेज में दाखिला लेने पर सीटें खाली होंगी। ऐसे में काफी कॉलेजों में अब भी एडमिशन का मौका है। यूनिवर्सिटी अब तीसरी कटऑफ लिस्ट 24 अक्तूबर को जारी करेगा।
किन कॉलेजों में कितना कटऑफ
1. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में जनरल कैटेगरी के लिए ईको ऑनर्स में दूसरी कटऑफ भी पहली कटऑफ के समान ही 99 फीसदी ही रही। बीकॉम ऑनर्स की पहली कटऑफ 99.50 फीसदी रही थी, जो दूसरी कटऑफ में एक फीसदी कम यानी 98.50 फीसदी रही।
2. हंसराज कॉलेज नॉर्थ कैंपस के नामी कॉलेज हंसराज में हिंदी, हिस्ट्री जैसे कोर्सेस में एडमिशन अब बंद हो गए हैं, जबकि जनरल कैटेगरी के लिए ईको ऑनर्स की कटऑफ 98.50 फीसदी, अंग्रेजी के लिए 97.75, फिलॉस्फी के लिए 96.25 फीसदी और बीकॉम ऑनर्स के 98 फीसदी है।
3.इसके अलावा हिंदू कॉलेज में जनरल कैटेगरी के लिए सिर्फ बीकॉम ऑनर्स और ईको ऑनर्स में ही एडमिशन के लिए सीटें खाली है। बीकॉम ऑनर्स के लिए कटऑफ 98.25 फीसदी रखी गई है, जबकि ईको ऑनर्स में कटऑफ 98.75 रही। वहीं, सोशलॉजी ऑनर्स की कटऑफ 98.50 फीसदी गई है। यहां भी हिंदी और हिस्ट्री में एडमिशन अब बंद हो गए हैं।
4.राजमस कॉलेज बात करें तो यहां बीकॉम ऑनर्स में 98.75 फीसदी, बीकॉम में 97.75, राजनीति शास्त्र में 98.75, हिस्ट्री में 97.50, इको ऑनर्स में 98.25 फीसदी और इंग्लिश में 97.25 फीसदी पर एडमिशन दिया जाएगा।