Datia News : दतिया। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया गुरुवार शाम दतिया पहुंचे। यहां उन्होंने पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगुलामुखी के दर्शन की पूजा अर्चना की। इस दौरान मनीष सिसौदिया ने महाभारतकालीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। अन्य मंदिरों पर दर्शन करने के बाद सिसौदिया पीठ से रवाना हुए।
इस दौरान मीडिया से रुबरु होने पर सिसौदिया ने मानवता की रक्षा के लिए प्रार्थना को लेकर मां पीतांबरा के दरबार में आने की बात कही। उन्होंने कहाकि मां सभी की रक्षा करें यहीं कामना लेकर दतिया आया हूं।
अपने प्रवास के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया पीठ पर पारंपरिक धोती पहने रहे। जहां पीठ के पुजारी सेवकों ने उनसे पूजा अर्चना कराई। हाल ही में सिसौदिया के आफिस और घर पर दिल्ली में आबकारी मामले को लेकर सीबीआई की छापेमारी हो चुकी है।
वह पिछले दिनों इस मामले को लेकर काफी चर्चाओं में भी रहे। विवादास्पद बयानबाजी को लेकर भी भाजपा ने उन्हें निशाने पर रखा था। इस सबके बीच मनीष सिसौदिया का दतिया मां पीतांबरा की शरण में आना खास माना जा रहा है।
विस चुनाव नजदीक तभी आए सिसौदिया : आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता सिसौदिया का दतिया आगमन राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ा रहा है। मां के दरबार में पहुंचकर उन्होंने माथा टेका और पार्टीजन से भी मिले। माना जा रहा है कि मप्र में विस चुनाव नजदीक हैं।
ऐसे में सिसौदिया का आना आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करेगा। साथ ही माना जा रहा है कि सिसौदिया पार्टी के जनाधार के आंकलन को लेकर भी प्रदेश के अन्य जिलों में दौरे की रणनीति बना सकते हैं।