उप्र के शामली में तीन मासूमों की डेंगू ने ली जान, करीब एक दर्जन बीमार,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर उठाए एहितयाती कदम
zika virus in hindi,zika virus symptoms,zika virus symptoms in hindi,जीका वायरस के लक्षण,zika virus kerala,Zika Virus Case in Kerala,Symptoms of Zika Virus,Symptoms of Zika Virus in hindi,zika virus prevention in hindi,Zika Virus Case in Kerala

शामली : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में डेंगू बुखार फैलने के बाद एक परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार हो गए। डेंगू का डंक शामली में तेजी से असर दिखा रहा है। यहां बच्चों सहित कुछ युवक भी इसका शिकार हो चुके हैं। डेंगू फैलने की खबर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी शामली पहुंच गई है।

जहां दवा छिड़काव के साथ मच्छरों के लार्वा की जांच कर नष्ट करने का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

झिंझाना पुलिस थाना इलाके के ओडरी गांव में उजेबा (9), सैफुल्ला (4) और नरगिस (6) की डेंगू बुखार के कारण मौत हो गई। उन्हें हरियाणा में रोहतक जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये सभी मौतें पिछले तीन दिनों के दौरान हुईं।

झिंझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी नवजीत बेदी ने बताया कि एक चिकित्सा दल को पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए गांव में भेजा गया है। गांव में डेंगू से 12 से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर है।

पूर्व मंडल प्रमुख असलम ने बताया कि उन्होंने गांव में बुखार फैलने के बारे में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया गया है। जिसके बाद वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter