भोपाल : प्रदेश में विकास यात्राओं का दौर जारी है। इस दौरान विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण के साथ ही पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये जा रहे हैं। संत रविदास जयंती से प्रारंभ हुई विकास यात्रा में अब तक एक हजार 501 करोड़ 52 लाख रूपये के 9 हजार 187 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और एक हजार 86 करोड़ 69 लाख रूपये के 12 हजार 780 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा चुका है। यात्रा में अब तक प्राप्त आवेदनों में से 77 प्रतिशत से अधिक आवेदन-पत्र स्वीकृत किये जा चुके हैं। शेष आवेदन विचाराधीन हैं।
जिलों के नवाचार : भोपाल में विकास यात्रा में शुभंकर का विमोचन, प्रत्येक ग्राम में बहिना सम्मेलन का आयोजन, सफाई कर्मियों की सम्मान यात्रा और नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रायसेन में प्रत्येक ग्राम में अंकुर अभियान में न्यूनतम 10 व्यक्तियों से पौध-रोपण करवा कर वायुदूत ऐप में अपलोड कराया गया है। साथ ही एडाप्ट एन आँगनवाड़ी से जुड़े नागरिकों का सम्मान, सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों में 11वीं और 12वीं के बच्चों एवं अन्य युवाओं के लिये केरियर एवं रोजगार की काउंसलिंग, माँ नर्मदा के तटों, मन्दिर, धर्मशाला की साफ-सफाई और ग्राम के अत्यंत निर्धनतम एवं निराश्रित व्यक्ति से आत्मिक संवाद किया जा रहा है।
दतिया में स्थानीय नव युवकों को प्रत्येक ग्राम/वार्ड में विकास प्रवक्ता के रूप में अधिकृत किया गया है, जो अपने शब्दों में एवं स्थानीय भाषा में समस्त विकास कार्यों एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी आम जनता को दे रहे हैं। जिन ग्रामों में नल जल योजना से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, वहाँ विधिवत नल जल पूजा कराई जा रही है।
हरदा में नहर चौपाल लगाकर कृषकों की नहरों एवं सिंचाई संबंधी समस्याओं का निराकरण, जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से लाड़लियों के पूजन के साथ यात्राएँ शुरू कर लाड़ली लक्ष्मियों का सम्मान लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र वितरण किये जा रहे हैं। गाँव-गाँव में लाड़ली बहना योजना का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
रीवा में अभियान चला कर नि:शक्तता के 21 प्रकारों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही ऐसे पात्र हितग्राही, जिनके अँगूठे की छाप खराब होने से खाद्यान्न नहीं मिल रहा, उनकी पहचान कर विशेष शिविर से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। विभागीय योजनाओं का लाभ देने के लिये विशेष शिविर और दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान करने का अभियान भी चलाया जा रहा है।
शाजापुर में ग्रामों और वार्डों में प्लास्टिक कचरा एकत्रीकरण, ऊर्जा साक्षरता पंजीयन, लाड़ली लक्ष्मी एवं किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। निवाड़ी में पशुपालन व्यवसाय के लिये अनुदान और पशु उपचार केन्द्र लगाये जा रहे हैं। छात्रावासों में सुधार के लिये निरंतर भ्रमण किये जा रहे हैं।