Datia news : दतिया। प्रसिद्ध पंडोखरधाम में इन दिनों भक्ति गंगा बह रही है। यहां लोककल्याणार्थ नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज के सानिध्य में एक मई तक निरंतर जारी रहेगा। महायज्ञ में बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पंडोखर पहुंचकर। श्रीराम महायज्ञ में विधिविधान पूर्वक अनुष्ठान कर रहे हैं। इस दौरान यज्ञाचार्य पंडित उमाशंकर शास्त्री के निर्देशन में उपाचार्य पंडित रामकुमार गौतम, यज्ञब्रह्म पंडित संतोष शास्त्री एवं अनेक विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रों से श्रीराम महायज्ञ संपन्न कराया जा रहा है।
पण्डोखर धाम के संस्थापक व ट्रस्ट के सचिव मुकेश कुमार गुप्ता (सागर) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पंडोखर सरकार धाम महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को रात्रि में जित्तू खरे बादल एंड ग्रुप दमोह द्वारा शानदार संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई। शुक्रवार 26 अप्रैल को शरद शर्मा एंड ग्रुप मुंबई के द्वारा भी संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
दंदरौआ सरकार पहुंचे पंडोखरधाम : गुरुवार को पंडोखर धाम महोत्सव में दंदरौआ सरकार के महामंडलेश्वर रामदास महाराज पहुंचे। जहां उन्होंने श्री हनुमान जी पंडोखर सरकार और निर्माणाधीन श्रीराम दरबार मंदिर में रामजी सरकार के दर्शन कर आरती की। इस मौके पर रामदास महाराज ने मंदिर के वयोवृद्ध शिल्पकार 85 वर्षीय राधेश्याम मिस्त्री से मुलाकात कर उपस्थित सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
दंदरौआ सरकार धाम पीठाधीश्वर रामदास महाराज ने पंडोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज से भी मुलाकात की। साथ ही भव्यतापूर्ण आयोजन की सफलता को लेकर आशीर्वाद दिया।
11 लाख की इनामी कुश्ती में दांव पेंच दिखाएंगे पहलवान : वहीं 26 एवं 27 अप्रैल को सांयकाल पंडोखरधाम में नामी पहलवानों की इनामी कुश्ती का आयोजन किया गया है। जिसमें 11 लाख रुपये तक का इनाम गुरुशरण महाराज द्वारा घोषित किया गया है। इन दोनों दिन कंबल वाले बाबा का भी कार्यक्रम होगा। जिसमें शारीरिक रूप से दुखी पीड़ित अपंग लोगों को वह अपनी विद्या के माध्यम से चिकित्सा प्रदान करेंगे। 27 अप्रैल को प्रख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर एंड ग्रुप की संगीतमय भजन संध्या होगी।
महोत्सव में लगा मेला बना आकर्षण का केंद्र : ट्रस्ट के सचिव मुकेश गुप्ता ने बताया कि पंडोखर धाम महोत्सव में भाग लेने आने वालों के मनोरंजन को लेकर देश के अनेक स्थानों से विभिन्न प्रकार के झूले, झांकी, प्रदर्शनी, सर्कस, मौत का कुआं आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। मेले में भाग लेने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए जा रहे हैं। अनेक प्रकार के सामान की दुकानें लेकर दुकानदार यहां पहुंचे हैं।
गुप्ता ने बताया कि मेले में बाहर से आने वाले दुकानदारों को परिसर में स्थान, बिजली, पानी, भोजन आदि की व्यवस्थाएं पंडोखर धाम ट्रस्ट की ओर से निशुल्क प्रदान की गई है। बाहर से आने वाले हजारों भक्तों के लिए प्रतिदिन दोनों समय भंडारा प्रसादी की सुचारू व्यवस्था आधुनिक मशीनों द्वारा की जा रही है।
श्रीराम महायज्ञ एवं मेले में क्षेत्रवासियों और भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। पंडोखर सरकार धाम के व्यवस्थापाक व शिष्य सोनू शर्मा राम, रामअवतार सोनी, बिंदु शर्मा, पंकज त्रिपाठी, राजू खरे, शिवम तिवारी, मयंक गुप्ता, अनूप तिवारी, राहुल शर्मा, विपिन विल्थरे, दुजेंद शर्मा आदि सहित पंडोखर ग्राम पंचायत के सरपंच रामजी शर्मा द्वारा भक्तों से पंडोखरधाम महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया गया है।