Datia news : दतिया । शनिवार को लाला के ताल पर सावन तीज के पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान रतन सेठ की बगिया पर बाबा अमरनाथ की बर्फ की आकर्षक झांकी सजाई गई। झांकी के दर्शन के लिए यहां देर शाम तक भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। शहर के प्रतिष्ठित रतनलाल सराफा परिवार की ओर से यहां कई वर्षों से सावन तीज के मौके पर यह धार्मिक आयोजन किया जाता है।
इस आयोजन को लेकर शहरवासियों में भी उत्साह रहता है। हरियाली तीज के अवसर पर रतन सेठ की बगिया पर आयोजित इस कार्यक्रम में बर्फ से बाबा अमरनाथ की झांकी के साथ शिवपरिवार के दर्शन श्रद्धालुओं को कराए गए। झांकी के दौरान बगिया में विराजमान शिवलिंग का भांग श्रृंगार किया गया। जिसमें बाबा महाकाल की छवि काफी मनमोहक लग रही थी।
शिवलिंग के चारों तरफ फूल, रुद्राक्ष और हरीभरी लताओं से सजावट सावन के माह में प्रकृति की हरियाली का अहसास करा रही थी। इस धार्मिक आयोजन में युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल सहित सराफा परिवार के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। इसी बीच हुई झमाझम बारिश से ऐसा लग रहा था जैसे स्वयं इंद्रदेव भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को आतुर हो। बारिश की फुहारों ने सावन तीज के मेले की छटा और बढ़ा दी थी।
सावन तीज को लेकर लाला के ताल पर पारंपरिक मेले के दौरान सजी गुब्बारों, खिलौने और चाट पकौड़ी की दुकानों पर महिला पुरुषों सहित बच्चों की काफी भीड़ रही। जिन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ रतनसेठ की बगिया पहुंचकर झांकियों के दर्शन किए। यहां विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रसाद का भी वितरण कराया गया।
बच्चों में दिखा उत्साह : हरियाली तीज के मौके पर आयोजित मेले में बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। साथ ही बगिया में सजी बर्फ की बाबा अमरनाथ की झांकी को निहारा। शहर के युवाओं ने यहां दंगल में अपने दांव पेंच भी दिखाए। मौसम अनुकूल होने के कारण मेले में देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही। हर वर्ष यह मेला सावनतीज पर भरता है।


