मां रतनगढ़ के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, दीपावली की दौज पर भीड़ को देखते हुए किए गए इंतजाम, नदी पार कर मंदिर पहुंचने पर रहेगी रोक
Ratangarh-mata-temple-ki-shrad

Datia News : दतिया । दीपावली की दौज पर इस बार मां रतनगढ़ के ऑनलाईन दर्शन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही। बाहरी श्रद्धालु ऑनलाइन के माध्यम से भी दर्शन लाभ ले सकेंगे।

इस संबंध में संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने गुरुवार को गूगल मीट के माध्यम से दौज पर 5 एवं 6 नवम्बर को मां रतनगढ़ माता मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुआंे के लिए की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की समीक्षा करते हुए ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, झांसी जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए गएहैं। संभागायुक्त ने कहाकि इस संबंध में प्रचार प्रसार किया जाए जिससे श्रद्धालुओं को जानकारी मिल सके।

संभागायुक्त सक्सेना वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शुक्रवार 29 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे रतनगढ़ पहुंचकर माता मंदिर परिसर, वाहन पार्किंग, पहुंचकर मार्ग पर व्यवस्थाओं आदि का निरीक्षण कर जायजा भी लेंगे

Banner Ad

संभागायुक्त ने कहाकि विभिन्न माध्यमों से लोगों को जानकारी दी जावे कि रतनगढ़ माता मंदिर पर पहुंचने वाले मार्ग पर सिंध नदी का बना पुल बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।

उन्होंने बताया कि दर्शन के लिए श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली का उपयोग न करें। ट्रैक्टर ट्राली सवारी गाड़ी के रूप में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए।

Ratangarh-mata-temple-ki-shrad
demo

इस दौरान ग्वालियर रेंज के डीआईजी राजेश हिंग्नेकर ने कहाकि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बड़े एवं छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किग की व्यवस्था की जाएगी। पहुंच मार्ग के ऊपर टैंकर या अन्य ऐसे वाहन खड़े न किए जाए जिससे मार्ग अवरूद्ध हो।

कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि दीपावली की दौज पर 5 एवं 6 नवम्बर को रतनगढ़ माता एवं कुंअर बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शुरु हो जाता है।

झांसी, छतरपुर, रीवा आदि स्थानों से आने वाले श्रद्धालु दतिया होते हुए डबरा-पिछोर मार्ग से मंदिर पहुंच सकेंगे। जबकि ग्वालियर मुरैना आदि स्थानों से आने वाले लोग बेहट मार्ग से और जालौन, इटावा से आने वाले लोग भिंड लहार से होते हुए खमरौली होकर पहुंच सकेंगे।

नदी पर निगरानी के लिए रहेंगी मोटर वोट तैनात

दीपावली की दौज 6 नवंबर को रतनगढ़ माता मंदिर पर लाखों श्रद्धालुओं भीड़ जुटने का अनुमान है। ऐसे में नदी पार करके श्रद्धालु रतनगढ़ माता मंदिर पर ना पहुंचे, इसके लिए पुलिस ने दो खास मोटर वोट निगरानी के लिए मंगवाई है। इसके अलावा एक सरकारी वोट भी अलग से मौजूद रहेगी।

ताकि कोई भी श्रद्धालु नाव आदि की मदद से नदी पार करने की कोशिश ना करें। इसके अलावा इंदरगढ़ में ही दोपहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा। जिससे कि लोग नदी तक पहुंच ही ना सके। नदी के दोनों किनारों पर होमगार्ड व पुलिस का अतिरिक्त बल तैनात रहेगा।

इस बार ग्वालियर और दतिया दोनों जगह से अतिरिक्त बल पुलिस को मुहैया कराया जाएगा। इसके तहत मंदिर पर कम से कम लोग पहुंचे इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इस बारे में ग्वालियर और दतिया की एक संयुक्त बैठक गत दिनों हो चुकी है। दोनों ही जिले के अधिकारियों का मानना है कि भीड़ का दबाव कम से कम रहें यह प्रयास किए जाए।

इस दौरान आईजी ग्वालियर अविनाश शर्मा, डीआईजी राजेश हिंग्णेकर, डीआईजी चंबल रेंज सचिन अतुलकर, कलेक्टर दतिया, कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी सहित उत्तर प्रदेश झांसी के डीएम रविन्द्र कुमार, जालौन की डीएम प्रियंका निरंजन, एसएसपी झांसी शिवहरी मीणा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं व्यवस्था से जुड़े  अधिकारियों से चर्चा की गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter