Datia News : दतिया। सोमवार से शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। माता मंदिरों पर इन नौ दिनों में भक्तों की भारी भीड़ रहेगी। इसे देखते हुए शहर की ट्रेफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ताकि पीतांबरा पीठ मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
नवरात्रि को लेकर मंदिरों पर आकर्षक सजावट की गई हैं। वहीं शहर में आधा सैकड़ा स्थानों पर माता पंडाल सजाए गए हैं। जहां मां जगदंबा विराजमान होंगी। माता पंडालों पर रंग बिरंगी लाइटिंग के साथ भव्य साज सज्जा की गई। वहीं दतिया िस्थत प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां पीतांबरा के दरबार में भी नवरात्रि के दौरान देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला रहेगा। नवरात्र को देखते हुए पीठ पर बाहरी साधकगण भी पहुंच गए हैं। जिनके रहने के लिए वहां आवास व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही पीठ पर दर्शन करने आने वाले विशिष्ठजन के लिए सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। मंदिर के नवीन द्वार का उपयोग भी नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए किया जाएगा।
नगर के विजयाकाली बड़ी माता मंदिर सहित खैरी माता, तारापीठ, रतनगढ़ माता व भांडेर िस्थत रामगढ़ की कालीमाता मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं का तांता रहेगा। बड़ी माता मंदिर पर अलसुबह से ही माता के जलाभिषेक के लिए महिलाओं का पहुंचाना शुरू होगा। इस दौरान मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहेगा। मंदिर पर नवरात्रि के दौरान अन्य आयोजन भी होते हैं। रतनगढ़ माता मंदिर पर पहुंचने के लिए अभी सुगम मार्ग न होने के कारण श्रद्धालुओं को वैकल्पिक रास्तों से ही दर्शन करने पहुंचना पड़ेगा।
इस तरह रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था : 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक नवरात्रि के दौरान दतिया शहर में प्रमुख मार्गो पर निर्माण कार्य को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में कई जगह ट्रेफिक डायवर्सन प्वाइंट एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है। जिसमें पुलिस लाइन ग्राउंड पार्किंग में झांसी, ग्वालियर, जिगना एवं शिवपुरी रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था पुलिस लाइन ग्राउंड के अंदर की गई है।
कृषि उपज मंडी, स्टेडियम के सामने एफसीआई वेयरहाउस पार्किंग में भांडेर, उनाव, सेवढ़ा की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। बम बम महादेव से पीतांबरा मंदिर की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों एवं आटो रिक्शा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। ग्वालियर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था राजघाट कॉलोनी स्थित पुराना केंद्रीय विद्यालय में की गई है।
इसके साथ ही वाहन डायवर्सन व्यवस्था के तहत वाहनों का डायवर्सन पुरानी कचहरी से बुंदेला कॉलोनी की ओर किया जाएगा। रतन रायल होटल डायवर्सन प्वाइंट पर बम बम महादेव से आने वाले वाहनों का डायवर्सन रावतपुरा कालेज की तरफ किया जाएगा।
वहीं राजगढ़ चौराहे पर बाजार से आने वाले चार पहिया वाहन एवं आटो रिक्शा का डायवर्सन बम बम महादेव की तरफ किया जावेगा। राजगढ़ चौराहा से पीतांबरा मंदिर की ओर जाने पर वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। राजघाट तिराहा पर पीतांबरा पीठ मंदिर एवं होलीक्रास से आने वाले वाहनों को राजघाट तिराहा से राजघाट कालोनी के लिए डायवर्ट किया जाएगा।