मुंबई : रुपाली गांगुली का हिट शो “अनुपमा” में एक बार फिर गजब का ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा से शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता नज़र आने वाला है,
फ़िलहाल कहानी में समर की शादी की तयारी पूरी होगई है और बारात का ट्रैक दिखाया जा रहा है जिधर हर कोई उसकी खुशी में खुश है.
प्यार के दर्द में अनुज कपाडिया : सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है की अनुज अपने भाई अंकुश को अपने दिल का हाल बताएगा जहा अंकुश उससे पूछता है कि वो कैसा है। अनुज कहता है कि वो ठीक है और खुद को संभाल लेगा। इसके बाद अनुज भावुक होकर कहता है कि इतने दिन से ऐसे जी रहा था जैसे दिल पर किसी ने पत्थर रख दिया हो।
लेकिन मुझे इस बात की रहत है की अनुपमा मुझसे नफरत नहीं करती है, मैं चाहता हूं कि उसे दुनिया की हर खुशियां मिले। अंकुश भी अनुज को इमोशनल सपोर्ट देने की कोशिश करता है.
शाह हाउस में तैयार हुए दूल्हे राजा : इधर शाह हाउस में समर की बारात की तैयारियां शानदार तरीके से चल रही हैं। अनुपमा, बा और बाकी सब समर को तैयार करते है , वनराज समर को अपने कंधों पर बैठाकर लेकर आता है ,
हर कोई समर को नए जीवन की शुरुवात करने के लिए बधाई देता है और सही सलाह भी साथ ही बा कहती है कि भगवान तेरी शादी इस घर की बाकी शादियों की तरह न हो।
समर की निकली बारात : कुछ समय के बाद भावेश समर को सेहरा पहनाता है। अपने बेटे को दूल्हा बनते देख अनुपमा को बेहद खुशी होती है। हर कोई समर की नज़र उतरता है। अनुपमा समर को समझाती है कि शादी दो लोगों की होती है और दोनों को बराबर सम्मान देना जरूरी होता है.
समर की शादी में आएगी अनुज की असली माँ : शाह हाउस में समर की शादी से पहले अनुपमा अपनी गुरुमाँ को मैसेज कर के इस फंक्शन में आने के लिए कहती है ,
अब मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से गुरुमा मालती देवी समर की शादी में आएँगी और उनकी मुलाक़ात अनुज से होगी जिसके बाद उसको अहसास होगा की अनुज के संग उनका कोई रिश्ता सा है. अब देखना दिलचसप है की कहानी किस मोड़ पर टर्न लेती है.
मालती देवी निकलेंगी अनुज की मां : इंटरनेट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मालती देवी की एंट्री से कहानी में पूरी तरह बदलाव आने वाला है जहा अनुपमा ही नहीं बल्कि अनुज की जिंदगी में भी टर्न आएगा। ऐसा मना जा रहा हैं कि मालती देवी अनुज की सगी मां निकल सकती हैं।
वनराज को अपनी प्रेग्नेंसी का सच बताएगी काव्या : शो की कहानी में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब सीरियल की कहानी में आगे देखने को मिलता है कि सब लोग समर की शादी की बारात में लगे हुए होते है उस ही वक़्त काव्या अपने पति वनराज के सामने खुद की प्रेग्नेंसी का सच रखती है जिसको सुन वो हैरान हो जाता है.
खुद के बच्चे की ज़िम्मेदारी लेने से मना करेगा वनराज : शो “अनुपमा” में एक जबरदस्त मोड़ देखने को मिलता है जहा वनराज को जैसे ही पता चलता है की काव्या माँ बनने वाली है तो वो उसके बच्चे को अपनाने से इंकार करदेता है साथ ही वो इसको गिरवाने की भी बात करता है.
डिंपल ने शाह परिवार को अलग करने का बनाया प्लान : इधर डिंपल शादी के दुरान ही शाह परिवार वाली की जिंदगी नर्क बनाने का फैसला कर लेती है। जहा वो बोलती है की “आगे का रास्ता इतना आसान नहीं होगा लड़ना है लेकिन प्यार से” इस बेच बरखा भी उसका साथ देती है और वो उसको अपने प्लान में शामिल करलेती है.