मुंबई : टीवी का सबसे पॉपुलर शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त फॅमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा स्टोरी में नए – नए मोड़ नज़र आ रहे है, वर्दमान में कहानी के अंदर एक बड़ा ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाला है जहा शो का रुख बदलता हुआ नज़र आएगा.
अब तक अपने देखा की बड़े शानदार अंदाज़ में #सिंपल यानी समर और डिंपल की शादी पूरी होगई है और विदाई के वक़्त डिंपल अनुज को अपना पिता मानती है.

अनुपमा को अनुज के खिलाफ करेगी मालती देवी : सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है कि गुरु मां अनुपमा को अनुज के खिलाफ करने का प्रयास करती है। वो उससे बोलती है कि कहीं ये अनुज तुम्हारी उड़ान में बाधा न बन जाए।

अनुपमा लेगी अपने अनुज का पक्ष : लेकिन अनुपमा गुरु मां के सामने अनुज का ही पक्ष लेती है और वो बताएगी कि कैसे अनुज ने उसको हर वक़्त आगे बढ़ने में मदत किया है। वहीं गुरु मां अनुपमा को वार्निंग भी देती है कि इस डांस इवेंट के लिए काफी पैसा खर्च हो चुके है, और यह किसी भी हाल में कैंसल नहीं होना चाहियें।
अनुज से मिलने आएगी ये “तितली” : शो में जब कुमार सानू अपने गीत सुना रहे होते है तभी एक लड़की की एंट्री होती है जो अनुज के बारे में पूछती है लेकिन उसकी मुलाक़ात अनुज की जगह अनुपमा से होजाती है, खैर यह एक स्पेशल एंट्री थी जो स्टारप्लस का नया शो “तितली” के प्रमोशन के लिए हुई थी.
अनुज को पलट कर जवाब देगी गुरु माँ : कहानी में आगे देखने को मिलता है कि विदाई के वक्त डिंपल अनुज को गले लगकर रोएगी।इस ही बेच अनुज अनुपमा से बोलेगा की वो डिंपल का ख्याल रखे।
यह सुन गुरु मां उसको पलट कर जवाब देगी जहा वो कहेंगी कि आपको शायद याद नहीं है कि अनुपमा अमेरिका जा रही है। अभी आप डिंपल को विदा कर रहे हैं और कुछ दिनों में अनुपमा को भी विदा करना है.
शाह परिवार की जिंदगी नर्क करेगी डिंपल : शो में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब शाह हाउस में गृह प्रवेश के वक्त ही डिंपल से अपशगुन हो जाता है, यह देख बा और अनुपमा हैरान रह जाते हैं।
ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शाह हाउस में डिंपल बा से लेकर वनराज तक सबकी नाक में दम करने वाली है।