आजादी की अमृतवेला : स्वतंत्रता दिवस पर आयुक्त ने जनसम्पर्क संचालनालय में किया ध्वजारोहण

भोपाल : स्वतंत्रता दिवस पर जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त जनसम्पर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस मौके पर संचालनालय पर आकर्षक सजावट की गई थी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयुक्त जनसम्पर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह ने सभी उपस्थितजन को शुभकामनाएं देते हुए आजादी के अमृत महोत्सव को महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने आजादी की अमृतवेला में हर घर तिरंगा अभियान को देश के हर नागरिक के लिए गौरव का विषय निरूपित किया।

इस दौरान संचालक जनसम्पर्क आशुतोष प्रताप सिंह,अपर संचालक सुरेश गुप्ता और एच.एल.चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी इमारतों पर रंग बिरंगी रोशनी की गई थी।

————-

 छत्तीसगढ़ भवन में आवासीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण
रायपुर : नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आवासीय आयुक्त अजीत वसंत ने ध्वजारोहण किया। आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस बल ने उन्हें सलामी भी दी।

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस : आवासीय आयुक्त ने नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के पालन के लिए सजग रहने को कहा।

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

इस दौरान जॉइन्ट कमिश्नर संजय अवस्थी, जनसंपर्क विभाग के जॉइंट डायरेक्टर सुनील सिंह सहित नई दिल्ली में पदस्थ समस्त कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

संचालक चौबे ने भी किया ध्वजारोहण : देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय में संचालक जनसम्पर्क सौमिल रंजन चौबे ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

चौबे ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर संचालक द्वय उमेश मिश्रा एवं संजीव तिवारी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter