Datia News : दतिया। अनुशासन और मेहनत के साथ खेलने वाले निश्चित ही अच्छे खिलाड़ी बनते हैं। नियमित अभ्यास खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार लाता है। यह बात पूर्व विधायक एवं भारतीयम् विद्यापीठ के चेयरमेन प्रदीप अग्रवाल ने गत दिवस विकासखंड स्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान कही। पूर्व विधायक अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों से कहाकि वह प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। ताकि जिले का नाम रोशन हो। उन्होंने खेलों का जीवन में विशेष महत्व होने की बात भी समझाई।

शालेय शिक्षा विभाग दतिया द्वारा विकासखंड स्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीयम् विद्या पीठ विद्यालय में किया जा रहा है। विकासखंड दतिया के विभिन्न संकुल स्कूलों की टीमों के खिलाड़ियों ने इसमें भागीदारी की। शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
यह प्रतियोगिता वीके सिंह गुर्जर एवं ब्लाक क्रीड़ा प्रभारी प्रतापभानु पचौरी, कमलेश कुशवाहा की मौजूदगी में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में खेले गए मुकाबलों में 17 वर्षीय बालिका वर्ग में खुशी उपाध्याय ने आभा शाक्य को 2-0 से हराया।
वहीं बालक वर्ग में लक्ष्य गुर्जर ने नवीन तिवारी को 2-0 हराया। जबकि 19 वर्षीय बालिका वर्ग में ट्विंकल लीलारामानी ने हर्षिता तिवारी को 2-0 हराया। उक्त खिलाड़ियों का प्रतियोगिता में चयन किया गया। इस अवसर पर भारतीयम् के स्पोर्टस टीचर राहुल गोस्वामी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
भारतीयम् विद्यापीठ में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : वहीं गुरुवार को भारतीयम् विद्यापीठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छात्र-छत्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संचालक सागर अग्रवाल, विद्यालय की निर्देशक सुश्री आईना अग्रवाल, विद्यालय प्राचार्या ज्योति खत्री ने किया। छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक की लीलाओं की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान श्रीकृष्ण को वसुदेव द्वारा ले जाने का दृश्य, श्रीकृष्ण की माखन चोरी लीला, बाल श्रीकृष्ण की झांकी की प्रस्तुति विद्यालय के विद्यर्थियाें ने दी।
विद्यार्थियाें में मटकी व बांसुरी सज्जा प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। मटकी फोड़ कार्यक्रम में छात्राें ने अपने साहस का परिचय देते हुए मटकी फोड़ी और विजेता टीम ने पुरुस्कार अर्जित किया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में विद्यालय प्राचार्या ज्योति खत्री ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल पूर्व विधायक सेवढ़ा एवं विद्यालय संचालक सागर अग्रवाल, विद्यालय की निर्देशक सुश्री आईना अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं विद्यार्थियाें को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।