जिला आबकारी अधिकारी भगोरा ने टीम के साथ चलाया चैकिंग अभियान : ढावों और होटल पर पहुंचकर की गई जांच

Datia news : दतिया। आबकारी विभाग की टीम ने गत दिवस रात में शहर सहित हाइवे स्थित होटल ढावों पर पहुंचकर औचक कार्रवाई करते हुए वहां चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने टीम के साथ करीब एक दर्जन से अधिक होटल व ढावों को चैक किया।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए शुष्क दिवस के अवसर पर जिले में आबकारी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। अधिकारियों की टीम ने विशेष रुप से होटलों और ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाकर वहां पर आवश्यक हिदायतें भी दीं।

जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दरअसल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में कलेक्टर के निर्देश पर शुष्क दिवस घोषित रहता है। इस दौरान लाइसेंसी ठेकेदार अपनी दुकानें बंद रखते है।

Banner Ad

लेकिन अवैध शराब विक्रय न हो, इसे देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने विभाग की टीम के साथ पूरे दिन जिले के सभी वृत्त अधिकारियों को लेकर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया।

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए शहर के भीतर और बाहर के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर आबकारी विभाग विशेष निगाह रखेगा। उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले आबकारी विभाग की टीम ने कमरारी कंजर डेरा से 10 लाख की अवैध शराब व निर्माण सामग्री जप्त करने की बड़ी कार्रवाई की थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter