पंजाब के जिले देश की सर्वोच्च सूची में हुए शामिल : 34 लाख घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाने में हुए कामयाब

Chandighar News : चंडीगढ़ । मलेरकोटला, फरीदकोट और जालंधर जिलों ने ‘जल जीवन मिशन- हर घर जल’ के तहत सभी ग्रामीण घरों को साफ़ और सुरक्षित पानी की सुविधा मुहैया करवाने में देश के सर्वोच्च राज्यों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इस गौरवमयी प्राप्ति के लिए जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने इन जिलों के सभी अधिकारियों, निवासियों और जन प्रतिनिधियों को बधाई दी है।

जिन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान डाला है। पंजाब की इस प्राप्ति के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंदर सिंह शेखावत ने भी टवीट के द्वारा बधाई दी है। 

जिम्पा ने बताया कि पाईपों के द्वारा 100 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या को घरों में साफ़ पानी पहुंचाने वाले देश भर में से 9 जिलों का चयन किया गया है। मलेरकोटला, फरीदकोट और जालंधर ने इन 9 जिलों की सूची में अपना स्थान बनाया है। 

गौरतलब है कि जालंधर जिले के 2 लाख 23 हज़ार 400 ग्रामीण घरों की 11 लाख 12 हज़ार जनसंख्या को पाईपों के द्वारा नलों के ज़रिए सुरक्षित पानी मुहैया करवाया गया है जबकि मलेरकोटला के 49 हज़ार 881 ग्रामीण घरों की 2 लाख 58 हज़ार जनसंख्या को और फरीदकोट के 78 हज़ार 408 घरों की 4 लाख 9 हज़ार ग्रामीण आबादी के लिए साफ़ पानी की व्यवस्था की गई है। जिस कारण इन जिलों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल हुई है। 

जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रमशंकर जिम्पा ने कहाकि ‘जल जीवन मिशन’ के तहत हम राज्य के 34.24 लाख ग्रामीण घरों को पाईपों के द्वारा पीने वाला पानी मुहैया करवा चुके हैं। 11 हज़ार 933 गांवों और 20 जिलों को 100 प्रतिशत जल सप्लाई की सुविधा प्रदान कर दी गई है। 

Banner Ad

उन्होंने कहाकि हम मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में दिसंबर 2022 तक पंजाब में 100 प्रतिशत जल सप्लाई का लक्ष्य निश्चित किया है। जबकि राष्ट्रीय लक्ष्य 2024 का है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने गांवों के सभी सांझा स्थानों जैसे आंगनवाड़ी केन्द्रों, पंचायतों, डिसपेंसरियों, स्कूलों आदि को भी पाईप के द्वारा पानी की सप्लाई मुहैया करवा दी है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter