महाकुम्भ का दिव्य ड्रोन शो : श्रद्धालुओं का मोह लिया मन,विधानसभा पर लहराते तिरंगे ने जीता दिल

प्रयागराज : महाकुम्भ 2025 को ऐतिहासिक और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत शुक्रवार को सेक्टर 7 में एक अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन किया गया। यूपी पर्यटन विभाग के इस विशेष आयोजन में सैकड़ों ड्रोन की मदद से आसमान में विभिन्न जीवंत आकृतियों का प्रदर्शन किया गया, जिसने श्रद्धालुओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ड्रोन शो के मुख्य आकर्षणों में समुद्र मंथन की दिव्य झांकी और देवताओं को अमृत कलश पीते हुए दिखाया जाना शामिल था। इन दृश्य-प्रदर्शनों ने महाकुम्भ के आध्यात्मिक महत्व को बखूबी प्रस्तुत किया। साथ ही, यूपी दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक झांकी ने इस शो की भव्यता को और बढ़ा दिया।

ड्रोन से रचा गया ऐतिहासिक दृश्य
ड्रोन के जरिए आसमान में महाकुम्भ और उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो उकेरा गया, जो दर्शकों के लिए एक अनूठा अनुभव था। इसके अलावा, शंख बजाते साधु और संगम में स्नान करते संन्यासियों की छवि ने श्रद्धालुओं को धार्मिक भावनाओं से जोड़ने का कार्य किया।

तिरंगे ने बढ़ाया देशभक्ति का जज्बा
ड्रोन शो का सबसे भावुक क्षण वह था जब विधानसभा भवन के ऊपर लहराता तिरंगा दिखाया गया। यह दृश्य न केवल देशभक्ति का प्रतीक था, बल्कि श्रद्धालुओं के बीच गर्व की भावना भी जगाने में सफल रहा।

महाकुम्भ के इस आयोजन ने आध्यात्मिकता, संस्कृति और आधुनिक तकनीक के संगम का अद्भुत उदाहरण पेश किया। यह ड्रोन शो न केवल भव्य था, बल्कि लोगों को महाकुम्भ के महत्व का गहरा अहसास भी कराता है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter