भोपाल : राज्य शासन ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत माह अक्टूबर का नवम्बर माह में देय वेतन/मानदेय/पारिश्रमिक का भुगतान 20 अक्टूबर एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किये जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आज सभी शासकीय विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह भी निर्णय लिया गया है कि आउटसोर्स एजेंसी को भी माह अक्टूबर हेतु व्यवसायिक सेवाओं के लिए देय राशि का भुगतान भी 20 अक्टूबर अथवा पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाये, जिससे वे आउटसोर्स कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान कर सकें।
राज्य शासन के सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालय, स्वशासी निकायों आदि संस्थानों को परामर्श दिया है कि वे अपने संस्थानों की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई करने पर विचार कर सकते हैं।
दीपावली के पहले मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन – सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन दीपावली के पूर्व दिया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने दीपावली की बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमारे सभी कर्मचारी साथी परिवार सहित हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाएँ,
इसलिए उनका वेतन दीपावली से पहले देने का आदेश जारी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।