किसी समाज को छोटा या बड़ा नहीं समझें, सभी मिलकर विकास की नई उड़ान भरें, सद्भावना शिविर में बोले गृहमंत्री डॉ. मिश्रा

Datia News : दतिया ।  हमें कभी भी किसी समाज को छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए, हमारे देश का संविधान बनाने वाले डा.भीमराव अंबेड़कर एवं महात्मा गांधी का यही उद्देश्य था। हमारे पूर्व महान नेताओं ने हमेशा हर समाज को एकत्र रहकर नई उड़ान भरने का सपना देखा था।

यह बात गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को अजा-जजा कल्याण विभाग दतिया द्वारा आयोजित अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में कही।

यह शिविर विभाग द्वारा ग्राम पंचायत अगोरा के ग्राम आनंदपुर एकीकृत शाला प्रांगण में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में गृहमंत्री द्वारा सर्वप्रथम शिविर में पहुंचकर कन्यापूजन एवं महात्मा गांधी, भीमराव अंबेड़कर के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।

शिविर में गृहमंत्री ने कहाकि प्रदेश सरकार चाहती है कि इस समय में सभी समाज एकत्र होेकर मिल जुलकर प्रदेश एवं जिले में विकास की नई उड़ान भरें।

कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री डा.मिश्रा ने 40 हितग्राहियों को 33 लाख 44 हजार रुपये की राशि के चैक भी वितरित किए। जिनमें रतन पुत्र केदार अहिरवार खलकापुरा को 8 लाख 25 हजार, रूपा मोंगिया पत्नी सुन्नू मोगिया को 4 लाख 12 हजार 500 रुपये, कृष्णा पत्नि रविंद्र अहिरवार खुशीपुरा विजयपुर डेरा को 50 हजार, रविन्द्र पुत्र भूरा अहिरवार विजयपुर को 25 हजार,

अजय अहिरवार पुत्र विश्वनाथ सेवढा चंुगी नाका दतिया को 2 लाख, गीता बाई पत्नि लालाराम खंगार नुनवाहा को 50 हजार, विवेक पुत्र ज्ञानशंक गौतम आसेर को 50 हजार, अजय पुत्र ज्ञान शंकर गौतम 50 हजार, राजेंद्र पुत्र मनोहर अहिरवार आसेर को 50 हजार एवं नरेंद्र पुत्र राजाराम प्रजापति सिंधवारी को 50 हजार के चैक दिए गए। इसके अलावा अन्य हितग्राही भी शामिल रहे।

शिविर में कलेक्टर संजय कुमार, एसपी राठौर, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, डा. रामजी खरे, प्रशांत ढेंगुला, बृजेश यादव, मुकेश यादव, पंकज गुप्ता, अतुल भूरे चौधरी, गिन्नीराजा, जीतू कमरिया, विनय यादव, पुष्पेन्द्र रावत, शकुंतला देवी, राहुल

अहिरवार, राजेश अहिरवार, विनोद अहिरवार, जिला संयोजक हीरेंद्र सिंह कुशवाहा, सफलता दुबे सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter