महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रख अपने कर्तव्य निभाएं, तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर डीन गौर ने दी सलाह

Datia News : दतिया। गर्भाशय, मुख एवं स्तन के कैंसर के लक्षणों की पहचान एवं जांच प्रशिक्षण के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह शनिवार 25 सितंबर को नवीन ओपीडी बिल्डिंग के सभागार में संपन्न हुआ।

समापन समारोह की अध्यक्षता दतिया मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. राजेश गौर ने करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को सलाह दी की हमें महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना है और पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है।

Banner Ad

उन्होंने वर्कशॉप के सफल आयोजन करने के लिए स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के चिकित्सकों एवं विभाग अध्यक्ष डॉ. श्वेता यादव को बधाई दी।

समापन समारोह में डॉ. आर.बी. कुरेले सीएमएचओ दतिया, सिविल सर्जन के.सी. राठौर ने अपने उद्बोधन में सभी प्रशिक्षणार्थियों को इस वर्कशॉप में सिखाई गई बातों को अपने व्यवहारिक जीवन में लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

साथ ही उम्मीद जताई कि सभी लोग दतिया जिले की महिलाओं के स्वास्थ्य की समय पर जांच कर कैंसर को प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर पहचान कर उनका उचित उपचार करवाने में सहायक होंगे।

जिससे महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल स्तन अथवा मुख के कैंसर से बचाव होगा। इस तीन दिवसीय वर्कशॉप में 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह में डॉ. कुरेले सीएमएचओ दतिया, डॉ. के.सी. राठौर सिविल सर्जन दतिया, अर्जुन सिंह मेडिकल सुपरडिटेंट को स्मृति चिन्ह विभाग की तरफ से भेंटकर सम्मानित किया गया।

डीन डॉ. राजेश गौर ने स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं कार्यशाला आयोजक डॉ. श्वेता यादव, डॉ. चक्रपाणि अवस्थी, डॉ. लक्ष्मण सिंह खैरा, डॉ. सुरेश सिंह तोमर को उनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण व्याख्यान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के सभी चिकित्सकों का उत्साह वर्धन करते हुए स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सभी प्रशिक्षणार्थियों को मंच पर आसीन गणमान्य जनों के द्वारा सर्टिफिकेट दिए गए।

समापन समारोह में डॉ. प्रदीप शुक्ला, डॉ. आशीष मौर्य, डॉ. के.एन. आर्य, डॉ. विवेक वर्मा, के.डी. आर्य महेंद्र भारती, डॉ. चक्रपाणि अवस्थी, डॉ. अर्पित वर्मा, डॉ. निधि अग्रवाल, डॉ. मधुबाला गुप्ता, डॉ. अजय सिंह, डॉ. सुरेश सिंह तोमर, डॉ. नीलम मंडेलिया, डॉ. सुधा शर्मा, डॉ. हिमांशु, डॉ. मेघा, डॉ. सुरभि, डॉ. शुभांगी आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter