डा.सज्जन दांगी ने मेडिसिन की परीक्षा में प्रदेश में पाया प्रथम स्थान : दतिया जिले का नाम गौरावांवित करने पर चिकित्सकों ने जताया हर्ष

 

दतिया । दतिया जिला चिकित्सालय के डीजीएम (मेडिसिन) डॉ.सज्जन दांगी ने मेडिसिन विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश एवं देश में दतिया का नाम गौरवान्वित किया है।

काॅलेज ऑफ फिजिशियन एवं सर्जन (सीपीएस) मुम्बई में हुई स्नातकोत्तर परीक्षा के परिणाम में दतिया जिला चिकित्सालय के डॉ. सज्जन दांगी ने यह उपलब्धि हांसिल की।

डा.दांगी की इस सफलता पर जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

वहीं बुंदेलखंड अस्पताल दतिया के संचालक राजकुमार सिकरवार ने इस संबंध में कहाकि दतिया जिले ने देश को कई प्रतिभाशाली युवा कई क्षेत्रों में दिए हैं। डा. दांगी ने भी उसी परंपरा का निर्वाह किया है।

"

उनकी सफलता से दतिया जिले का पूरे प्रदेश में नाम रोशन हुआ है। इसके लिए हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

डा.मुकेश शर्मा ने भी डा.सज्जन दांगी की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहाकि दतिया के दांगी समाज के लिए यह बड़े गौरव की बात है। इससे समाज के अन्य प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
close