Datia news : दतिया। सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के इंदरगढ़ तहसील के ग्राम ऊंचिया में जल्दी ही अब मुक्तिधाम बन सकेगा। अब तक ग्रामीण खुले मैदान व खेतों में शवों का दाह संस्कार करते थे। बारिश के दिनों में इसे लेकर काफी परेशानी ग्रामीणों को उठानी पड़ती थी। लेकिन अब गांव के ही कृषक कांग्रेसी नेता व अशासकीय महाविद्यालय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कौशल सिंह यादव के चाचा रामस्वरूप यादव ने अपनी दस हजार वर्ग फीट जगह दान में दी है।
उनके इस प्रयास से ग्राम ऊंचिया में ब्लाक का पहला निज मुक्तिधाम बनेगा। इसके लिए पटेल परिवार ने निज स्वामित्व की पांच लाख से अधिक कीमत की आधा बीघा जमीन मुक्तिधाम के लिए दान कर दी। इसका निर्माण सभी ग्रामीणों के सहयोग से होगा। स्वयं पटेल परिवार इसके निर्माण में आर्थिक सहयोग भी देगा।
खास बात यह है कि मुक्तिधाम का उपयोग गांव के हर परिवार को करने की इजाजत दी जाएगी। चाहे वह किसी भी जाति वर्ग का व्यक्ति हो। पटेल परिवार के इस निर्णय की सराहना की जा रही है। ग्राम ऊंचिया की आबादी लगभग चार हजार है। इस गांव से कई जनप्रतिनिधि भी हुए। लेकिन इसके बावजूद ऊंचिया के लोग मुक्तिधाम के अभाव में अपने अपने खेतों में शवदाह करने को मजबूर थे।
कांग्रेस के नेता कौशलसिंह यादव द्वारा बताया गया कि इस मुद्दे पर बुधवार को ग्रामीणजन की बैठक हुई। इस अवसर पर उनके स्वजन ने परिवार के पूर्वज पंचम सिंह पटेल जो कि 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर 1982 में शांत हुए थे, उनकी स्मृति में मुक्तिधाम का निर्माण करवाने का प्रस्ताव रखा।
पंचमसिंह पटेल के पुत्र राधेलालसिंह के सभी पुत्रों ने मुक्तिधाम के निर्माण में हर संभव सहयोग का संकल्प लिया। इसके बाद चाचा रामस्वरूप सिंह यादव द्वारा अपने हिस्से की 10 हजार वर्ग फीट जगह जो कि इंदरगढ़ ररूआ तिराहे से महज 500 मीटर की दूरी पर मुख्य रोड पर स्थित है, उसे दान में देने की घोषणा की। इसके बाद तय हुआ कि सर्वसम्मति से दान में दी गई जमीन पर मुक्तिधाम बनेगा। जमीन दान में देने वाले पटेल परिवार के पूर्वज पंचम सिंह पटेल स्मृति में मुक्तिधाम का नामकरण होगा।