Datia News : दतिया । शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के मेडीसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत कुमार जैन को पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स इन कार्डियोलॉजी पूर्ण करने पर सर्टिफिकेट ऑफ रिकग्निशन दिया गया है।
डॉ.जैन ने रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन्स से प्रमाणित इस कोर्स को पूर्ण कर यह उपलिब्ध हांसिल की है। यह कोर्स कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में एक मील का पत्थर माना जाता है।
डॉ. हेमंत जैन ने एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र में दतिया जिले का नाम रोशन करते हुए यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। वह चिकित्सा क्षेत्र में ज्ञानवर्धन के लिए देश विदेश के कई ऐसे कोर्सेज में भाग लेते रहते हैं, जिससे आमजन के इलाज में मदद मिल सके।
इसी क्रम में डॉ. हेमंत जैन ने यह उपलिब्ध हांसिल की है। इससे पूर्व भी डॉ. जैन ने सत्र 2020-21 के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लीनिकल इंडोक्रिनोलॉजी एंड डायबिटीज जो कि यूरोपियन एसोसिएशन ऑफ कॉन्टिनुअस मेडिकल एजुकेशन द्वारा आयोजित कराया गया तथा जिसे रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन ऑफ द यूनाइटेड किंगडम से मान्यता प्राप्त है, को करीब 1 साल के कड़े परिश्रम के बाद पूरा किया था।
अपनी इस उपलब्धि के बारे में बताते हुए डॉ. हेमंत जैन ने कहाकि उन्हें हृदय रोग, मधुमेह और थाइरोइड के मरीजों का इलाज और इन बीमारियों के शोध में रुचि है। इसलिए वह इन रोगों से जुड़ी आधुनिक उपचार पद्धति और सफल इलाज के बारे में सदैव ज्ञानअर्जन करते रहते हैं।
डॉ. जैन ने मरीजों की सेवा एवं इलाज के साथ सतत् ज्ञान वर्धन के लिए काम जारी रखने का इरादा जाहिर किया है। गौरतलब है डॉ. हेमंत जैन वर्तमान में पाठक पॉली क्लीनिक में परामर्श केंद्र संचालित पर डायबिटीज एवं हृदय संबंधी रोगों का उपचार सफलतापूर्वक कर रहे हैं।