Datia News : दतिया। मेडीकल कालेज के मेडिसिन विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक एवं कोविड आईसीयू प्रभारी डाॅ. हेमंत जैन को मेडीकल काॅलेज दतिया की नवीन ओपीडी का सहायक अधीक्षक बनाया गया है।
मेडीकल काॅलेज के अधिष्ठाता डाॅ. दिनेश उदैनिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक डॉ. हेमंत जैन को वर्तमान दायित्वों के साथ ही मेडीकल काॅलेज अस्पताल के सहायक अधीक्षक का भी कार्य सौंपा गया है।
मेडीकल कॉलेज में अस्सिटेंट सुपरिटेंडेंट की नई जिम्मेदारी संभालने वाले डाॅ. हेमंत जैन कोविड आईसीयू के प्रभारी हैं। पिछली कोरोना की लहर में भी डॉ. जैन ने आईसीयू की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी।
इस दौरान उन्होंने कोरोना पीड़ितों के उपचार में हर समय तैयार रहकर कई गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ में कारगर सेवाएं दी। डॉ. जैन चिकित्सा क्षेत्र में भी लगातार रिसर्च करते रहते हैं।
जिसके लिए उन्हें स्वास्थ्य संगठनों की ओर कई उपाधियों से भी नवाजा जा चुका है। नई जिम्मेदारी मिलने पर डॉ. हेमंत जैन ने बताया कि वह अपने कर्तव्य को पूरी मेहनत के साथ निभाएंगे।