पंडोखर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शामिल हुए डा. मिश्रा : पूर्व गृहमंत्री ने बल्ला थामकर लगाए चौके-छक्के, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह !

दतिया |  पंडोखर प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस रोमांचक मैच में पिछोर इलेवन और जिगना इलेवन की टीमें आमने-सामने रहीं। मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान पर मौजूद रहे। मैच की शुरुआत से ही दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला और हर ओवर के साथ रोमांच बढ़ता चला गया।

सेमीफाइनल मुकाबले में पंडोखर सरकार धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज तथा पूर्व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने मैदान पर पहुंचकर टॉस कराया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। अतिथियों की मौजूदगी से खिलाड़ियों में अतिरिक्त जोश नजर आया।

इस दौरान डा. नरोत्तम मिश्रा ने स्वयं मैदान में उतरकर बल्ला थामा और चौके-छक्के लगाकर मैच की औपचारिक शुरुआत कराई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देते हैं और उन्हें आगे बढ़ने की सही दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना बनाए रखते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की अपील भी की।

डा. मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट स्थानीय स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने में सहायक होते हैं। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए टूर्नामेंट संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा रामजी के प्रयासों का उल्लेख किया। इस मौके पर रामकुमार शर्मा रामजी द्वारा अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आयोजन समिति ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने आकर्षक शॉट्स लगाए, वहीं गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी ने मुकाबले को अंत तक रोचक बनाए रखा। सेमीफाइनल के समापन के बाद अब फाइनल मुकाबले को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है। क्रिकेट प्रेमी खिताबी मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम का फैसला होगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter