Datia news : दतिया। रविवार को पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा दतिया में आयोजित मकर संक्रांति उत्सवों में शामिल हुए। इस दौरान रावतपुरा कालेज में आयोजित संक्रांति उत्सव में पहुंचने पर डा.मिश्रा का कालेज चेयरमेन रमेश अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।
इस मौके पर पूरा आयोजन संक्रांति की छटा बिखेरता नजर आया। यहां पतंगबाजी का भी आयोजन हुआ। जिसमें पूरे उत्साह से डा.नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। उन्होंने पतंगबाजी का लुत्फ लेते हुए सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दीं। स्थानीय निवासियों व कार्यकर्ताओं ने भी डा.मिश्रा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कालेज के मैनेजिंग ट्रस्टी शांतनु अग्रवाल सहित स्टाफ भी मौजूद रहा।
वहीं शाम को संक्रांति उत्सव का आयोजन सुलक्षणा गांगोटिया के निवास पर हुआ। इसमें भी डा.मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन शामिल हुए।
रामभक्तों को दिया अयोध्या का न्यौता : वहीं शनिवार को सिटी काम्प्लेक्स के भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान डा.नरोत्तम मिश्रा ने वहां के दुकानदार और अन्य मौजूद लोगों को अयोध्या से आए पीले अक्षत व आमंत्रण पत्रक भेंटकर 22 जनवरी को आयोजित रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने का न्योता दिया।
उन्होंने कहाकि यह दिन पूरे देश के लिए स्वर्णिम है। इस दिन अपने घरों व मंदिरों पर रामनाम संकीर्तन व दीपोत्सव का आयोजन करें। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस दिन दीपावली जैसा उत्सव मनाने की अपील की है।
विकसित संकल्प यात्रा में की शिरकत : दतिया के ग्राम मड़गवां में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में रविवार को पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने उपस्थित ग्रामीणों को वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर डा.मिश्रा ने कहाकि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ पात्र लोगाें तक पहुंचाने हैं। इसलिए आगे आकर योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने पात्र हितग्राहियों से योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली।