Datia News : दतिया। दतिया विधानसभा से चौथी बार डा.नरोत्तम मिश्रा को प्रत्याशी घोषित कर भाजपा आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया है। डा.मिश्रा दतिया विधानसभा से पिछले तीन चुनाव जीतकर हैट्रिक लगा चुके हैं। दतिया विधानसभा से ही लगातार तीन बार किसी प्रत्याशी के जीतने का रिकार्ड भी डा.नरोत्तम मिश्रा के नाम ही है।
चौथी बार उनके फिर से मैदान में होने से चुनावी मुकाबला रोचक हो गया है। डा.मिश्रा के अलावा दतिया विधानसभा सीट से भाजपा की ओर से किसी अन्य ने दावेदारी पेश नहीं की थी।
ऐसे में यह तय था कि दतिया सीट से डा.मिश्रा ही उम्मीदवार होंगे। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा मप्र के 57 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम घोषित किए।
पहला चुनाव वर्ष 2008 में लड़ा : चुनाव परिसीमन के बाद डबरा सीट छोड़कर आए डा.नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा के टिकट पर दतिया विधानसभा से अपना पहला चुनाव वर्ष 2008 में लड़ा था। जिसमें उन्होंने करीब 11 हजार 233 मतों से जीत दर्ज कराई थी।
इसके बाद वर्ष 2013 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया। यह चुनाव भी डा.मिश्रा ने 55,997 वोट प्राप्त कर करीब 11 हजार 697 मतों से जीता। वर्ष 2018 में तीसरी बार गृहमंत्री की जीत का अंतर घटा। इस तीसरे चुनाव में उन्हें 2656 वोटों से जीत मिल सकी थी।
हैट्रिक लगाने का रिकार्ड बनाया : इन तीनों चुनावों में लगातार दतिया विधानसभा से जीत दर्ज कराने वाले डा.नरोत्तम मिश्रा इकलौते विधायक रहे हैं। डा.नरोत्तम मिश्रा 2008, 2013 व 2018 में भाजपा के टिकट पर लगातार चुनाव जीते हैं। इससे पहले दतिया विधानसभा के चुनाव में किसी प्रत्याशी को तीन बार लगातार जीत नहीं मिली। यह रिकार्ड डा.नरोत्तम मिश्रा के नाम दर्ज है।
साथ ही इन तीनों वर्षाें में डा.मिश्रा मंत्री पद भी रहे। उन्हें दतिया विधायक रहते हुए नगरीय प्रशासन, जलसंसाधन, जनसंपर्क सहित गृहमंत्री के रूप में कार्य करने का भी मौका मिला।
लगातार तीन बार एक व्यक्ति के विधायक और मंत्री रहने का रिकार्ड भी दतिया विधानसभा में पहली बार बना है। इस बार चौथी बार भी भाजपा ने 2023 के चुनावी रण में डा.नरोत्तम मिश्रा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।