पंजाब में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के पास उड़ रहा था ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया

नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत एवं पाकिस्तान की सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी। फिरोजपुर सेक्टर में वान सीमा चौकी के पास चीन निर्मित ड्रोन को शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर मार गिराया गया।

बल ने एक बयान में बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर और सीमा बाड़ से 150 मीटर की दूरी पर काले रंग की उड़ने वाली वस्तु को मार गिराया गया।

तलाशी अभियान लगातार जारी 

Banner Ad

बीएसएफ के मुताबिक ड्रोन से विस्फोटक हथियार या ड्रग्स क्या लाया गया था और इस डॉन का संचालन कहां से किया जा रहा था इस ड्रोन के जरिए क्या-क्या फोटोग्राफ खीचे गए थे इसकी तलाश में बीएसएफ और स्थानीय पुलिस का तलाशी अभियान लगातार जारी है.

अधिकारियों को शक है कि इस ड्रोन के जरिए सीमा के अंदर कोई चीज जरूर गिराई गई रही होगी. भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस समय ड्रोन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है यही कारण है कि पिछले सप्ताह रक्षा मंत्रालय ने भी एंटी ड्रोन सिस्टम सुरक्षाबलों को दिए थे.

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter