दतिया । समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया अभियान के तहत जिला पंचायत सभागार में नशा मुक्ति मित्रों की एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्ट्रर ट्रेनर विनोद मिश्रा, ब्लाक स्तरीय मास्ट्रर ट्रेनर रवि पंवानी समग्र अधिकारी, इमरान खान ब्लाक समन्वयक एसबीएम एवं कविता रावत ब्लाक समन्वयक एसबीएम द्वारा नशा मुक्ति मित्रों के अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में गांव-गांव तक ले जाकर आम लोगों को जोड़ने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला में नशा मुक्ति मित्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जानकारी दी गई कि जिस घर-परिवार में व्यक्ति नशा करता है, वह नशे के चंगुल से मुक्त होकर अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को बरकरार रख सकता है। साथ ही धन, शरीर के होने वाले नुकसान को बचा सकता है। विनोद मिश्रा ने बताया कि नशे के कारण घर की गृहणी और बच्चे परेशानी मेंे पड़ जाते हैं।

कविता रावत ने कहाकि युवा छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं काे नशे के प्रति जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि नशे का सबसे अधिक बुरा प्रभाव घर में निवासरत सभी सदस्यों पर पड़ता है। इस दौरान नशा मुक्त मित्रों को नशा मुक्ति किट प्रदाय करते हुए संकल्प पत्र भी भरवाए गए। साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान एप के बारे में भी अवगत कराया गया।

रैली निकालकर दिया नशा मुक्ति का संदेश
प्रशिक्षण उपरांत नशा मुक्ति मित्रों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर रैली निकाली गई। रैली को कविता रावत ब्लाक समन्वयक एसबीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिलेवासियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों एवं कोविड महामारी के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर अरुण सिद्ध गुरू, संजय भार्गव, नरेंद्र कुमार दुबे, अरविंद राजपूत, अकरम बेग, नरेश पटवा आदि उपस्थित रहे।