Datia news : दतिया। फायलेरिया जैसे गंभीर रोग से बचाव के मजबूत सुरक्षा कवच के रुप में सामूहिक दवा सेवन अभियान 10 फरवरी से चलाया जाएगा। जिसमें 22 फरवरी तक दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरबी कुरेले ने सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित मीडिया कार्यशाला के दौरान दी।
जिले में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के संबंध में आयोजित कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डा.डीके सोनी, डीएचओ डा.हेमंत मंडेलिया, डा.अरूण शर्मा डीएचओ, डा.जयंत यादव जिला मलेरिया अधिकारी, राजेश वर्मा व्हीबीडीसी सलाहकार ग्वालियर, एवं देवेंदे भालेकर डीएमओ छिंदवाड़ा उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कुरेले ने पत्रकारों को बताया कि यह कार्यक्रम आमजन के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम के दौरान दी जाने वाली दवा फायलेरिया जैसे गंभीर रोग से बचाव का मजबूत सुरक्षा कवच बनेगी। इसलिए सभी को इस कार्यक्रम के संबंध में आमजन को जागरूक होना होगा, तभी इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्ण होगा।
जिला मलेरिया अधिकारी डा.जयंत यादव ने राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभियान का शुभारंभ 10 फरवरी को जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय पुराने जनाना अस्पताल में होगा।
इसके साथ ही जिले के 639 ग्रामों और 36 शहरी वार्डों में 340 सुपरवाइजर, 3053 दवा वितरक 8 लाख 61 हजार 325 व्यक्तियों को उम्र के अनुसार डीईसी एवं एक एल्वेंडाजोल की गोली अपने सामने खिलाएंगे। दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान जिले में गठित की गई चार काम्बैट टीमें निरंतर स्थिति में अपनी नजर रखेंगी।