Datia news : दतिया। नशे में धुत ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्राली को लापरवाही से चलाकर डिवाइडर से टकरा दिया। जिसके चलते ट्राली पलट गई और उसमें सवार एक ग्रामीण की मौके पर ही जान चली गई। इस हादसे में 10 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जिनमें से दो को ग्वालियर रेफर किया गया। घायलों के मुताबिक ट्रैक्टर ड्राइवर नशे में था जिसके कारण यह घटना घटित हुई।
सेवढ़ा तहसील के ग्राम इटोदा निवासी दो दर्जन लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर ग्राम ग्यारा में रिश्तेदारी में त्रयोदशी में शामिल होने गए थे। जहां से लौटते वक्त चालक ने लापरवाही से रतनगढ़ मार्ग पर बने डिवाइडर में टक्कर मार दी। जिसके कारण ट्राली पलट गई। इस घटना में 55 वर्षीय आशाराम बघेल की मौके पर ही मौत हो गई।
सिर में गंभीर चोट होने के कारण 65 वर्षीय मखना पत्नी नारायण तथा 73 वर्षीय बाबूराम पुत्र गयादीन की हालत चिंताजनक है। जबकि सात अन्य के शरीर में फ्रेक्चर सहित अनेक गंभीर चोट के निशान हैं। सभी का इलाज ग्वालियर चल रहा है। घटना शनिवार की रात की है।
जानकारी के अनुसार सेवढ़ा तहसील के इटोदा निवासी आशाराम बघेल एवं अन्य लोग शनिवार को नदी पार स्थित ग्राम ग्यारा निवासी विजय सिंह बघेल के यहां उनकी मां के त्रयोदशी भंडारे में शामिल होने गए थे।
वह रिश्ते में इनकी बुआ लगती थी। सामान्यतौर पर ग्रामीण सेवढ़ा के रास्ते ही ग्यारा जाते हैं पर आठ दिन से छोटा पुल बंद होने के कारण आवागमन यहां से पूरी तरह बंद है।
इसीलिए ग्रामीणों ने मजबूरी में रतनगढ़ माता मंदिर के नीचे से जंगल के रास्ते को चुना। शनिवार रात लगभग पौने नौ बजे ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से वाहन डिवाइडर में टकरा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक नशे में था। स्पीड भी इतनी अधिक थी कि ट्रोली पलटने के बाद भी काफी दूरी तक घिसटती चली गई। इसमें आशाराम काफी दूर जा गिरा।
सूचना मिलते ही सबसे पहले एसडीएम अशोक अवस्थी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाई। पुलिस एवं वहां मौजूद लोगों की मदद से घायलों को सेवढ़ा अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे में मखना पत्नी नारायण, बाबूराम पुत्र गयादीन, लालचंद्र पुत्र काशीराम, भगवानदास पुत्र जगराम, हरीसिंह पुत्र गंभदेव, रामौतार पुत्र धन्जू, रमेश पुत्र अमर सिंह, विजय पुत्र रामसिंह, जयप्रकाश पुत्र हरिमोहन, अशोक पुत्र माताप्रसाद एवं शकुंतला पत्नी भान सिंह 32 वर्ष निवासी सभी ग्राम इटोंदा गंभीर रुप से घायल हो गए।


