Datia news : दतिया । शराब के नशे में स्कूल पहुंचे प्रधानाध्यापक ने क्लास के बच्चों की ही मारपीट कर दी। मामला गरमाया तो गांव के लोग स्कूल में जमा हो गए। उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक की हरकत की वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना पर शिक्षा विभाग की टीम भी स्कूल पहुंची और प्रधानाध्यापक की अनुशासनहीनता को लेकर पंचनामा तैयार किया गया।
दूसरा मामला ग्राम सासुती के प्राथमिक सरकारी स्कूल का सामना आया है। जहां स्कूल का प्रधानाध्यापक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। जब कक्षा पांचवी की छात्रा अंजनी अहिरवार पुत्री दिलीप ने मस्साब से नमस्ते ती तो उन्होंने नशे में उस मासूम की पिटाई कर दी। यह नजारा देखकर कक्षा में मौजूद अन्य बच्चे भी रोने लगे। हल्ला मचा तो स्कूल के अन्य शिक्षक और आसपास के ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गए।
छात्रा से मारपीट को लेकर एक लिखित आवेदन उसके पिता ने भी संबंधित अधिकारियों को दिया है। मामले की शिकायत दुरसडा पुलिस से भी की गई है। शिकायत के बाद विभागीय अधिकारी भी स्कूल पहुंचे। लेकिन नशे की हालत में शिक्षक उन्हें भी नहीं पहचान सका।
ग्रामीण के मुताबिक स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकुमार राहुल लगभग हर रोज शराब के नशे में स्कूल आता है। शुक्रवार को भी वह शराब पीकर आया था। इसी दौरान बच्चों के नमस्ते करने पर उन्होंने पिटाई शुरू कर दी। स्कूल के बच्चों ने भी शिक्षक के शराब के नशे में आने की बात कही।
ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो में उक्त शिक्षक की टेबिल पर शराब का क्वार्टर और साथ में नोनवेज का डिब्बा भी नजर आ रहा है। ग्रामीण जब शिक्षक से पूछतांछ कर तलाशी लेने लगे तो टेबिल के नीचे से शराब की बोतल और नोनवेज का डिब्बा पकड़ा गया।
टेबिल पर रखी मिली बोतल और नोनबेज : ग्रामीणों की सूचना पर कुछ देर बाद भांडेर बीआरसी स्कूल पहुंचे। जिन्होंने शिक्षक से जब पूछतांछ की तो वह कुछ नहीं बता पाया। शराब के नशे शिक्षक ने उन्हें भी पहचानने से इंकार कर दिया।