रुक जायेगी डिंपल की शादी : बापू जी की गलती की वजह से इस बच्ची की जायेगी जान !

 

मुंबई : टीवी का हिट शो “अनुपमा” में जोरदर  ट्विस्ट आने वाला है जहा कहानी एक बार फिर बड़ा मोड़ लेती हुई नज़र आएगी और एक बड़े टर्न के साथ शो और दिलचस्प होने वाला है 

आप तक अपने देखा की कैसे डिंपल और टीटू की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके है और इस ही बीच अनुपमा को वो शख्स का भी पता चल जाता है जिसने रेस्टॉरेंट के खाने में कुछ मिलाया था और वो उसकी जमकर फटकार भी लगाती है 

अपनी अनु के लिए सबके आगे आता है अनुज : शो में एक बार फिर अनुज और अनुपमा की जोड़ी देखने को मिल रही है जहां जब जब अनुपमा पर कोई तिक्कत आती है तो सबसे पहले अनुज उसका साथ देते नज़र आ रहा है 

आने वाले एपिसोड में जल्द ही वो दोनों एक दूसरे से अपने दिल का हाल भी कहेंगे जिसके बाद कहानी और मजेदार होने वाली है 

बापू जी की गलती की वजह से इस बच्ची की जायेगी जान : शो के लेटेस्ट प्रोमो में हमने देखा की कैसे पाखी बापू जी से बोलती है की उसकी बच्ची इशानी को आप दवाई दे देना जहां बापू जी गलती से उसको गलत दवाई दे देते है 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama💕 (@anupama_showw7)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama💕 (@anupama_showw7)

जिसके बाद उस बेचारी बच्ची की तबियत बिगड़ जाती है और फिर सब लोग उसको लेकर हॉस्पिटल जाते है जहां डिंपल अनुपमा को भी फ़ोन कर के सब बता देती है 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama💕 (@anupama_showw7)

अब देखना दिलचस्प होगा की क्या सच में इशानी की जान चली जायेगी या फिर सब ठीक होगा खैर इन सब के बीच आपको अनुपमा और पाखी के बीच एक बार फिर बहस देखने को मिलेगी जहां वो बोलेगी की पाखी बिलकुल भी अच्छी माँ नहीं है और न ना ही वो अपनी बच्ची का ठीक से ध्यान रख पाती है। 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter