मालदा । अपने अहं को संतुष्ट करने के लिए राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना से वंचित करने का काम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने किया है। यह आरोप BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार को लगाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहाकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर अपने अहं के लिए राज्य के किसानों का नुकसान कर रही है। उन्होंने यह भी पूछा कि ‘जय श्रीराम’ के नारों को लेकर वह आपा क्यों खो देती हैं? नड्डा ने एक माह तक चलने वाले पार्टी के ‘कृषक सुरक्षा अभियान’ के अंतिम चरण में शिरकत करते हुए कहाकि राज्य की जनता ने बनर्जी और उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में ‘नमस्ते और टाटा’ कहने का मन बना लिया है।
#WATCH: BJP chief JP Nadda says, “Modi ji has tried to give Bengal everything. But Mamata ‘chahi na, chahi na, chahi na’. She says ‘hobe na’ for everything. Why? Everything will happen after the month of May,” in Nabadwip (West Bengal). pic.twitter.com/dNA55NnQgn
— ANI (@ANI) February 6, 2021
नड्डा ने आरोप लगाया कि ‘ममता दीदी ने बंगाल के किसानों को पीएम किसान योजना के लाभों से वंचित करके अन्याय किया है। उन्होंने अपने अहं को संतुष्ट करने के लिए यह कल्याणकारी योजना लागू नहीं होने दी। अब जब बंगाल के किसानों को खुद यह महसूस हुआ कि योजना लागू होनी चाहिए तब जाकर उन्होंने कहा कि इसे लागू करेंगी। 70 लाख किसान दो साल से सालाना छह हजार रुपये की मदद से वंचित हैं।
BJP अध्यक्ष ने मालदा के शाहपुर गांव में ‘कृषक सुरक्षा सह-भोज’ के तहत किसानों के साथ भोजन भी किया। उन्हें खिचड़ी और सब्जी परोसी गई। नड्डा ने कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में 23 जनवरी को हुई घटना की ओर इशारा करते हुए कहाकि मैं जब यहां आया तो जय श्रीराम के नारे के साथ मेरा अभिवादन किया गया, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि ममता बनर्जी इसे सुनने के बाद गुस्सा क्यों हो जाती हैं?
विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में जय श्रीराम के नारे लगने के बाद ममता बनर्जी ने भाषण देने से इंकार कर दिया था।