सगे भाइयों को रौंदकर भाग निकला डंपर : घर वापिस लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस वाहन की तलाश में जुटी

Datia news : दतिया। थाना पंडोखर क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उनकी जीवनलीला समाप्त हो गई।

मृतकों की पहचान हरगोविंद जाटव एवं उसके छोटे भाई दुर्गाप्रसाद जाटव पुत्रगण रटीलाल जाटव निवासी वेलमा थाना आलमपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों भाई थाना गोंदन क्षेत्र के ग्राम भिटारी से किसी निजी कार्य से लौटकर अपने गांव वेलमा जा रहे थे।

शाम के समय जैसे ही वे सोहन हाईस्कूल के सामने पहुंचे, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सड़क पर दूर जा गिरी और दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही क्षणों में उनकी मौत हो गई।

दुर्घटना के समय सड़क पर आवाजाही कम होने के कारण अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया और उसकी पहचान नहीं हो सकी। हादसे के बाद कुछ राहगीरों ने सड़क पर पड़े दोनों युवकों को देखा और तुरंत थाना पंडोखर पुलिस को सूचना दी।

सड़क पर मच गया शोर शराबा : सूचना मिलते ही पंडोखर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर भांडेर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव व आसपास के क्षेत्र में भी इस हादसे की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई।

सीसीटीवी में अज्ञात वाहन की फुटेज खंगाली : पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन की पहचान की जा सके। साथ ही संभावित मार्गों पर भी पूछताछ और निगरानी बढ़ा दी गई है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही अज्ञात वाहन चालक को चिन्हित कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter