ट्रैक्टर से जा टकराया डंपर : सड़क पर गिरी महिला मजदूर की टायर से दबकर गई जान, नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम

Datia news : दतिया। सड़क किनारे खड़े होना भी सुरक्षित नहीं रहा। तेज रफ्तार से आने वाले वाहन लगातार हादसों की वजह बनने लगे हैं। ऐसा ही दर्दनाक हादसा उनाव थाना क्षेत्र में कामद रोड पर घटित हुआ। जिसमें एक महिला मजदूर की टायर के नीचे दबकर जान चली गई।

जानकारी के अनुसार सिमरिया डेरा से मजदूर फसल कटाई के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर गुरुवार को निकले थे। ट्रैक्टर के पीछे कल्टीवेटर भी लगा था। इस बीच कामद रोड पर ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो जाने पर उसके चालक ने सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। इस दौरान मजदूर ट्रैक्टर पर ही बैठे रहे।

उसी समय डामर भरकर ला रहे दाे डंपर वहां से गुजरे। इनमें से पीछे वाले डंपर ने आगे चल रहे डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया और उससे जा भिड़ा।

Banner Ad

इस भिडंत से ट्रैक्टर पर बैठे मजदूर उछलकर रोड पर जा गिरे। जिसमें से एक महिला पिस्ता पत्नी संतोष केवट निवासी सिमरिया डेरा डंपर के पिछले पहिए के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।

जबकि मृतका का पति संतोष केवट पुत्र लालाराम, किरण पत्नी मोहन, पंकज पुत्र रामप्रसाद केवट घायल हो गए। इस दौरान सड़क से पैदल गुजर रही कामद निवासी महिला विद्या पत्नी हरी विश्वकर्मा भी घायल हो गई।

भीड़ ने डंपर चालका को पीटा : घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ ने एक डंपर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। जबकि दूसरे डंपर का चालक भागने में सफल हाे गया।

इधर घटना के बाद गुस्साए मजदूर और ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। घटना उनाव थाना क्षेत्र के कामद-भांडेर रोड की है। जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। करीब तीन घंटे तक नाराज ग्रामीण जाम लगाए रहे।

घटना के काफी देर बाद भी पुलिस के न आने से ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। उन्होंने महिला के शव को भी नहीं उठने दिया और डंपर को भी घेर लिया। इसके बाद मौके पर एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव, उनाव थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने गुस्साए लोगों को समझाइश दी। इसके बाद जाम खुल सका।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter