Datia News : दतिया। पंचायत चुनाव के दौरान आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में नरेश कुमार चौबे उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जिला दतिया केएल भगोरा के मार्गदर्शन में वृत्त सेवढ़ा में आबकारी बल एवं पुलिस बल सेवढ़ा द्वारा ग्राम मुबारकपुरा कंजर डेरा पर दविश दी गई।
दविश के दौरान डेरा से कुल 110 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 4 हजार किग्रा लाहन जप्त कर सेम्पल लेकर शेष लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही मदिरा बनाने एवं संग्रहण की सामग्री व 16 ड्रम, 1 लोहे की भट्टी जप्त की गई।
इस दौरान मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर मौके से 2 आरोपित जागृति पत्नि सुनील कंजर एवं वनदेवी पत्नी अनिल कंजर को गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरणों में कुल जप्त शराब एवं सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 2 लाख 25 हजार 500 रुपये आंकी गई है।
पुलिस और आबकारी की संयुक्त कार्रवाई में तुकाराम वर्मा आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी (वरिष्ठ आबकारी उपनिरीक्षक), ध्वनि भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक, आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आबकारी आरक्षक संजय शर्मा, लक्ष्मीनारायण
मांझी, मनीष यादव, विकास पंकज, रवि विसारिया व पुलिस विभाग से धीरेंद्र शर्मा सेवढ़ा थाना प्रभारी, राहुल यादव, मंजेश त्यागी, ईशराज, शैलेंद्र भारती, अजय कुशवाह, दिनेश कुशवाह की भूमिका रही।