बडौनी में अतिक्रमण हटाने के दौरान वृद्ध ने टावर पर चढ़कर मचाया हंगामा, एक घंटे तक चला हाईबोल्टेज ड्रामा

दतिया । किसी का आशियाना उजड़े तो दर्द जरुर होता है। यह बात दतिया जिले के नगर बड़ौनी में गुरूवार को देखने को मिली। जहां बड़ौनी बिल्हारी रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक पूर्व पार्षद ने खूब हंगामा मचाया। इतना ही नहीं वह प्रशासनिक अधिकारियों को धमकाने के लिए पास लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और उसके सरिए पकड़ कर झूलने लगा। यह नाजारा देखकर मौके पर मौजूद तहसीलदार सहित अन्य लोग सकते में आ गए। यह हाइबोल्टेज ड्रामा पूरे एक घंटे तक चला। इसके बाद बडौनी थाना प्रभारी की समझाइश के बाद पूर्व पार्षद नीचे उतरा।

अतिक्रमण हटाती जेसीबी

गुरूवार को तहसीलदार मोहनी साहू नगर पालिका अमले के साथ बडौनी बिल्हारी रोड का अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। जहां पूर्व पार्षद लक्ष्मण अहिरवार का मकान भी अतिक्रमण के दायरे में आ रहा था, परंतु लक्ष्मण का कहना था कि उसका मकान वर्षों पूर्व बनाया गया था और वह लोग अनुसूचित जाति के हैं इसलिए भेदभाव किया जा रहा है। इस पर भी जब प्रशासनिक अमला नहीं माना और लक्ष्मण के मकान पर जेसीबी चलने लगी, तो पहले लक्ष्मण JCB के सामने खड़ा हो गया। जब पुलिस ने वहां से उसे भगाया तो वह अचानक पास ही लगे निजी मोबाइल कंपनी के टावर पर चढ़ गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा। कई बार लक्ष्मण भारत माता की जय बोलते नजर आया। इस दौरान उसने कई बार टावर के सरिए पकड़कर झूलकर वहां मौजूद अधिकारियों और लोगों को डराने की कोशिश भी की।

यह हाई बोल्टेज ड्रामा करीब 1 घंटे तक चला। मौके पर खड़ी तहसीलदार मोहिनी साहू ने वृद्ध को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन लक्ष्मण किसी की मानने को तैयार नहीं था। दो बार तो लक्ष्मण टावर पर झूलता नजर आया परंतु गनीमत यह रही कि वह हाथों से टावर का सरिया पकड़े रहा। कुछ क्षणों के लिए तो लोग उसकी इस हरकत से सिहर गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बड़ौनी रविंद्र शर्मा के काफी समय तक समझाने के बाद लक्ष्मण टावर से नीचे उतरा। इस मौके पर बडौनी नगर परिषद् सीएमओ रमेश सगर एवं हल्का पटवारी देवेंद्र शर्मा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter