तलाशी के दौरान युवक के छीने रुपये, मना करने पर लॉकअप में किया बंद, पुलिस की मनमानी का वीडियो हुआ वायरल, एसपी बोले दोषियों पर होगी कार्रवाई

Datia News : दतिया । कोतवाली पुलिस के दो आरक्षकों द्वारा एक युवक के जबरन रुपये निकालकर उसे लॉकअप में बंद करने का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बताया गया है कि एक युवक को दतिया कोतवाली थाने के आरक्षको ने झांसी चुंगी नाके पर पकड़ लिया और उसकी तलाशी के दौरान जेब में रखे पैसे भी निकाल लिए।

जब उसने कुछ कहा तो कोतवाली ले जाकर उसे बंद कर दिया। जब युवक ने छोड़ देने की गुहार लगाई तो आरक्षकों ने उससे कहाकि 10 हजार रुपये लेकर आओ नहीं तो किसी भी मामले में फंसवा देंगे।

पीड़ित युवक टुनटुन यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी भदौरिया की खिड़की ने इस मामले में एक आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिया है। इस आवेदन में उसने बताया कि वह गत 16 अक्टूबर को अपनी बहन के गांव भागोर से दतिया आ रहा था।

Banner Ad

इसी दौरान झांसी चुंगी नाके पर खड़े कोतवाली थाने के आरक्षक रविंद्र यादव तथा दिलीप प्रधान ने उसे रोक लिया और तलाशी लेने की बात कही। इस दौरान तलाशी में उसकी जेब से 12,300 रुपये निकले, जो दोनों आरक्षकों ने रख लिए।

विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट भी की। बाद में कोतवाली ले जाकर बंद कर दिया। फरियादी का आरोप है कि दोनों आरक्षकों ने उससे कहाकि बहुत नेतागिरी करते हो अभी आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट या लूट का मामला दर्ज कर देंगे तो पता चल जाएगा।

इस धमकी पर वह घबरा गया उसके बाद अपने परिवार वालों से 10 हजार रुपये मंगाए और इन पुलिसकर्मियों को दिए। तब जाकर उसे छोड़ा गया। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा आवेदन प्राप्त हुआ है और हम मामले की जांच करवा रहे हैं। यदि कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो नियमानुसार उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच कोई राजपत्रित पुलिस अधिकारी करेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter