MP नगरीय निकाय चुनाव : कर्मचारियों के चुनावी ड्यूटी पर नवीन आदेश जारी, अभ्यर्थियों के चुनाव खर्च पर रखें नजर !
PANCHAYAT CHUNAV, ELECTION , MP

भोपाल : मतपत्रों का मुद्रण समय-सीमा में करवायें। मतपेटियों की उपलब्धता का आकलन फिर एक बार कर लें। अभ्यर्थियों की संख्या जिन वार्डों में अधिक है, वहॉं मतपत्र का साइज बड़ा होने से मतपेटियों की संख्या बढ़ानी पड़ सकती है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग  राकेश सिंह ने यह निर्देश नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा में दिए।  सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्वाचन तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की।

सिंह ने मतदान दल गठन, परिवहन एवं वर्षा ऋतु के परिपेक्ष में मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहित करने के लिए उपयुक्त स्थल के चयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पानी से बचाव के लिए आयोग के निर्देशानुसार ई.व्ही.एम. और मतपेटियों के लिए पॉलीथिन बैग क्रय करने की कार्यवाही जल्द करें।

महापौर और पार्षद पद के अभ्यर्थियों के चुनाव खर्च पर रखें नजर : सचिव राज्य निर्वाचन आयोग  सिंह ने कहा नगरीय निकाय निर्वाचन में महापौर और पार्षद पद के अभ्यर्थियों के चुनाव खर्च पर पैनी नजर रखें। इनके व्यय लेखा का संधारण आयोग के निर्देशानुसार करें। पेड न्यूज की सतत मॉनीटरिंग हो। इस दौरान ओएसडी  दुर्ग विजय सिंह, उप सचिव अरूण परमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पंचायत निर्वाचन के लिए 4 रंग के होंगे मतपत्र : आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित हैं। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। गौरतलब है कि पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी के द्वारा करवाया जाएगा। पंचायत निर्वाचन 3 चरणों में संपन्न होगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter