मुंबई : CM एकनाथ शिंदे ने “ई-गवर्नेंस” पर 2 दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन , 20 राज्यों के 500 प्रतिनिधि होंगे शामिल
eknath shinde,eknath shinde bjp,eknath shinde live,eknath shinde shivsena,eknath shinde anand dighe,eknath shinde latest news,eknath shinde bjp news,eknath shinder today news,eknath shinde today news,eknath shinde news,eknath shinde naraz,eknath shinde in gujarat,hindi news,uddhav vs shinde,marathi news,shiv sena,shivsena,top marathi news,live marathi news,marathi news latest,marathi online news,marathi live tv,devendra fadnavis, eknath shinde early life,eknath shinde political Career

मुंबई :  प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से मुंबई में 23-24 जनवरी, 2023 को “ई-गवर्नेंस” विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस सम्मेलन में पूरे देश के 500 से ज्यादा प्रतिनिधि हाइब्रिड मोड में हिस्सा लेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को सुजाता सौनिक, अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, महाराष्ट्र सरकार और वी श्रीनिवास, सचिव, डीएआरपीजी भी संबोधित करेंगे। समापन सत्र में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और  देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र सभा को संबोधित करेंगे।

समापन सत्र को  वी श्रीनिवास, सचिव, डीएआरपीजी और अपर सचिव अमर नाथ भी संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र सरकार में नवाचार पर एक फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। समापन सत्र के दौरान ई-जर्नल एमजीएमजी ऑन स्पेशल कैंपेन 2.0 (विशेष संस्करण) और जीजीडब्ल्यू 2022 कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जाएगा।  

उद्घाटन सत्र के दौरान, निम्नलिखित प्रदर्शित किए जाएंगे:

1.महाराष्ट्र सरकार की कार्यालय प्रक्रिया की नियमावली पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति
2.डीएआरपीजी की वर्षांत समीक्षा पर एक फिल्म; और
3.ई-गवर्नेंस पहलों पर ई-जर्नल एमजीएमजी का विमोचन।

डॉ. श्रीवत्स कृष्णा, प्रधान सचिव, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग, कर्नाटक सरकार “सुशासन पैनल का स्टार्टअप” विषय पर सत्र-1 की अध्यक्षता करेंगे। सत्र-1 में, चार स्टार्टअप कंपनियां अपनी प्रस्तुति देंगी। महाराष्ट्र सरकार के सभी आईएएस अधिकारी हाइब्रिड मोड में सत्र-1 में शामिल होंगे। डॉ. एस. एन. त्रिपाठी, महानिदेशक आईआईपीए, ‘ई-गवर्नेंस से सम्मानित पहल’ विषय पर सत्र-2 की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर के भोजन के बाद आयोजित सत्र-3 की अध्यक्षता अमर नाथ, अपर सचिव, डीएआरपीजी करेंगें जिसमें ‘ई-गवर्नेंस से सम्मानित पहल’ पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। श्री एस चोकालिंगम, महानिदेशक, यशदा, पुणे ‘महाराष्ट्र सरकार की सर्वोत्तम प्रथाएं’ विषय पर सत्र-4 की अध्यक्षता करेंगे।

दूसरे दिन,  स्वाधीन क्षत्रिय (सेवानिवृत्त आईएएस), भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, महाराष्ट्र की अध्यक्षता में सत्र-5  में ‘डिजिटल संस्थान – डिजिटल सचिवालय’ विषय पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सत्र-6 के दौरान,  संदीप सिंघल और संजय विजयकुमार पुपिलफर्स्ट के सह-संस्थापक, इसकी अध्यक्षता करेंगे और “ई-गवर्नेंस में स्टार्टअप” विषय पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

अभिषेक सिंह, एनईजीडी/डीआईसी के सीईओ की अध्यक्षता में सत्र-7 में ‘राज्यों में ई-सेवा वितरण’ पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी।  जे.आर.के.राव, एनआईएसजी के सीईओ की अध्यक्षता में सत्र-8 में ‘एनईएसडीए 2021 – भविष्य की राह’ विषय पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी।एस चोकालिंगम, महानिदेशक, यशदा, पुणे और श्री अभिषेक सिंह, एनईजीडी/डीआईसी के सीईओ ‘डेटा संचालित शिकायत’ विषय पर सत्र-9 की अध्यक्षता करेंगे।

यह सम्मेलन प्रशासनिक प्रशिक्षण में सर्वोत्तम प्रथाओं का निर्माण करने और उसका कार्यान्वयन करने में अनुभव साझा करने के लिए एक साझा मंच बनाने का प्रयास है, जिससे क्षमता निर्माण, ई-गवर्नेंस के माध्यम से नागरिक केंद्रित शासन सुविधा के लिए बेहतर सार्वजनिक सेवा वितरण, पारदर्शी, जवाबदेह और नागरिक-अनुकूल प्रभावी प्रशासन प्रदान किया जा सके।  

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter