राष्ट्रपति बाइडन ने सिर्फ इन चीजों से कर ली 10 लाख डॉलर की कमाई, कुल इनकम का 24.6% टैक्स चुकाया

वाशिंगटन :  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल ने 2021 के दौरान 6,10,702 डॉलर की कमाई की और संघीय आयकर के तौर पर अपनी आय का 24.6 प्रतिशत हिस्सा (150,439 डॉलर) का भुगतान किया। वहीं, अमेरिकी नागरिक अपनी आय का औसतन करीब 14 प्रतिशत हिस्सा संघीय आयकर के रूप में भुगतान करता है।

दंपत्ति ने 2020 में भी लगभग इतने ही डॉलर की कमाई की थी। उस साल उन्होंने 607,336 डॉलर कमाए थे और संघीय आयकर के तौर पर इसका 25.9 प्रतिशत हिस्सा भुगतान किया था।
अमेरिका की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार 2020 में मध्यम वर्गीय परिवार की आमदनी 67,521 डॉलर थी।

बाइडन ने लगातार दूसरे साल व्हाइट हाउस से किये गए कर के भुगतान के बारे में जानकारी साझा की है। ऐसा कर उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा कर के संबंध में जानकारी देने की परंपरा को पुनर्स्थापित किया है क्योंकि बाइडन से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।
हालांकि, 2019 की तुलना में इस साल और पिछले साल बाइडन दंपत्ति की कमाई में भारी गिरावट आई है। 2019 में उन्होंने अपनी किताबों की बिक्री, भाषणों और अध्यापन के जरिये लगभग 10 लाख डॉलर की कमाई की थी।

Banner Ad

कुल कमाई- राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने शुक्रवार को अपने 2021 के टैक्स रिटर्न जारी किए। जिसमें व्हाइट हाउस में अपने पहले वर्ष के दौरान उन्होंने 610,702 अमेरिकी डॉलर की आय दिखाई है। दंपत्ति ने संघीय आयकर में 150,439 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है। 2020 में भी बाइडन दंपत्ति ने लगभग इतने ही कमाए थे। राष्ट्रपति के रूप में बाइडन को प्रति वर्ष 400,000 अमेरिकी डॉलर वेतन के रूप में मिलते हैं। इसके साथ ही 50,000 अमेरिकी डॉलर व्यय भत्ते के रूप में दिया जाता है।

डोनेशन में कितने गए- बाइडन दंपत्ति ने 10 अलग-अलग चैरिटी के लिए 17,394 अमेरिकी डॉलर का दान भी किया है। जिनमें से सबसे बड़ा डोनेशन 5,000 अमेरिकी डॉलर का है जो ब्यू बाइडन फाउंडेशन को दिया गया है। वहीं उपराष्ट्रपति हैरिस और उनके पति एमहॉफ ने 2021 में चैरिटी के लिए 22,100 अमेरिकी डॉलर का दान किया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter