सुनामी का खतरा : इंडोनेशिया में समुद्र के अंदर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, हाई अलर्ट जारी

जकार्ता : इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप के पास समुद्र में मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसके बाद मौसम विज्ञान एजेंसी ने संभावित सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक, मंगलवार को आए भूकंप का केंद्र समुद्र में 18.5 किलोमीटर की गहराई पर था और यह स्थान मउमेरे शहर से करीब 112 किलोमीटर दूर है। ईस्ट नुसा टेंग्गारा सूबे में मउमेरे दूसरा सबसे बड़ा शहर है और यहां की आबादी 85 हजार के करीब है।

शुरुआत में सुनामी का अलर्ट जारी करने के बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र और बाद में इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी वापस ले ली। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण (प्रबंधन) एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने कहा कि इलाके में रहने वाले लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए। टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में लोगों को भूकंप के प्रभाव से हिल रही इमारतों से बाहर भागते हुए दिखाया गया।

पूर्वी नुसा तेंग्गारा प्रांत में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। भूकंप के झटके दक्षिण सुलावेसी प्रांत में मकस्सर शहर और सेलायर द्वीप जिले में महसूस किए गए। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि सेलायर द्वीप पर एक स्कूल क्षतिग्रस्त हो गया है।

Banner Ad

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भू विज्ञान एजेंसी के प्रमुख द्विकोरिता कर्नावती ने कहा कि फ्लोरेस सागर के उत्तरी तटों पर रहने वाले लोगों को भूकंप तथा संभावित सुनामी को लेकर सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘पहले आए भूकंप से सुनामी आने की आशंका नहीं है लेकिन इसकी संभावना प्रबल है कि भूकंप के बाद के झटके महसूस किए जाएंगे लेकिन उम्मीद है कि यह पहले जितने तीव्र नहीं होंगे।’’

फ्लोरेस तिमुर जिले के प्रमुख एंटन हेयन ने कहा कि कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने तटीय इलाकों में लोगों से समुद्र तटों से दूर रहने को कहा है खासतौर से उत्तरी तटों पर रहने वाले लोगों को…क्योंकि 1972 में वहां भयंकर सुनामी आयी थी।’’

इंडोनेशिया 27 करोड़ लोगों की आबादी वाला एक विशाल द्वीपसमूह है, जहां अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी का खतरा बना रहता है।

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter