उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बुधवार देर रात 4.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया लेकिन इससे किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महार ने बताया कि भूकंप देर रात 12 बजकर 39 मिनट पर आया और इसका केंद्र असकोट में 10 किलोमीटर की गहराई में था।महार ने बताया, ‘‘भूकंप हल्की तीव्रता का था और इसके कारण अब तक किसी भी क्षति की खबर नहीं है।’’

भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. डीडीहाट के अस्कोट क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. पिथौरागढ़ जिले के साथ ही नेपाल में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं. किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि देर रात 12 बजकर 39 मिनट पर भूकंप आया है. जिले में फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं.बता दें, चीन और नेपाल बॉर्डर पर स्थित पिथौरागढ़ जिला भूकम्प की दृष्टि से जोन फाइव में आता है.

Banner Ad

इसी साल अब तक 3 बार पिथौरागढ़ जिले में भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 5 दिसंबर को भी उत्तरकाशी और टिहरी जिले में देर रात भूकंप का झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 3.8 रही थी. भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील है.

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter