तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे नवाब मलिक, पीएमएलए की विशेष अदालत ने दिया फैसला
nawab malik biography in hindi,नवाब मलिक की जीवनी ,नवाब मलिक जीवन परिचय,nawab malik ncp biography in hindi,nawab malik kon hain,नवाब मलिक कोन हैं?,nawab malik wikipedia in hindi,नवाब मलिक प्रारंभिक जीवन,nawab malik Education,नवाब मलिक शिक्षा,nawab malik Personal Life,नवाब मलिक व्यक्तिगत जीवन

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में, बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता मलिक यहां ईडी कार्यालय में पहुंचे और ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करा रहे हैं।

अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है।

एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं। कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी।

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter