विद्यादान कार्यक्रम से सुचारू हो सकेंगी शैक्षिक गतिविधियां, समाजसेवी दीपक सचदेवा ने दी 51 हजार रुपये की सहयोग राशि

Datia News : दतिया । पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण प्राथमिक स्तर तक के विद्यालय पूरी तरह से बंद हैं, जिसके कारण इस दौरान विद्यालय की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रहीं हैं। इसलिए केशव बाल विकास समिति द्वारा संचालित समस्त सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर के आर्थिक गतिविधियों में मदद करने के लिए विद्यादान कार्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक सहयोग का अभियान चलाया जा रहा है।

केशव बाल विकास समिति के विद्यादान कार्यक्रम में समाजसेवी वर्ग ने आर्थिक सहायता देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में समाजसेवी तथा केशव बाल विकास समिति के सहमंत्री दीपक सचदेवा ने 51 हजार रुपये की राशि का सहयोग सरस्वती शिशु मंदिर को प्रदान किया है।

समाजसेवी सचदेवा ने सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य राजेश लिटोरिया व केशव बाल विकास समिति के मंत्री बालेश्वर भगत को यह चेक प्रदान किया तथा समिति के अन्य पदाधिकारियों को भी प्रेरित करने का काम किया है।

Banner Ad

इस दौरान दीपक सचदेवा ने कहाकि कोरोना के कारण शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी बाधाएं आई हैं। जिसका असर शैक्षणिक संस्थाओं पर भी पड़ा है। शिक्षा संबंधी गतिविधियां बंद रहने से बच्चों के अध्ययन कार्य में रुकावट के साथ स्कूल के स्टाफ को भी आर्थिक समस्य का सामना करना पड़ा।

ऐसी िस्थति में विद्यादान कार्यक्रम में समाजसेवियों को मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि शैक्षणिक गतिविधियां सुचारु हो सकें। इस माैके पर सुरेश रावत, ऋषि पांडे समेत केशव बाल विकास समिति के अन्य पदाधिकारी और विद्यालय प्रबंधन से संबंधित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter