Datia News : दतिया। मेडिकल कालेज दतिया की महत्वकांक्षी परियोजना 650 बिस्तरों के नवीन अस्पताल बनाने को लेकर कालेज काउंसिल कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। इस अस्पताल का निर्माण करीब 260 करोड की लागत से होगा। जिसके बनने के बाद दतिया मेडिकल कालेज में प्रतिवर्ष 150 एमबीबीएस मेडिकल स्टूडेंट्स की भर्ती की जा सकेगी।
कालेज काउंसिल कमेटी की बैठक की अध्यक्षता डीन डा.दिनेश उदेनिया ने की। बैठक में प्रेजेंटेशन डा.पहराम अधिकारी सहप्राध्यापक कम्युनिटी मेडिसिन ने दिया।
इस दौरान नवीन ओपीडी ब्लाक, आईपीडी ब्लाक और 80 आवासों की व्यवस्था के बारे में भी विशेष चर्चा की गई। साथ ही सदस्यों ने अपने सुझाव भी रखे। बैठक में उक्त निर्माण कार्ययोजना में आवश्यक सुधार और उसके अनुसार परिवर्तन की सलाह भी दी गई।
इस दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अस्पताल अधीक्षक डा.अर्जुन सिंह, सह अधीक्षक डाॅ. हेमंत कुमार जैन, नर्सिंग अधीक्षक एवं समस्त नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में संभागीय एवं जिला स्तरीय परियोजना यूनिट के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। ग्वालियर से सीनियर आर्किटेक्ट अतुल पाठक बैठक में मौजूद रहे।