पंडोखर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कार की हुई भिडंत : आठ लोग घायल, चकोरा पुल के पास हुआ हादसा

Datia News : दतिया। मंगलवार को आमने सामने से भिड़ी दो कार में सवार आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए भांडेर अस्पताल ले जाया गया।

जहां हालत गंभीर होने के कारण सभी को दतिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है। जिसके सिर में गंभीर चोट आई है।

पंडोखर धाम दर्शन करने मुरैना से आए श्रद्धालुओं की कार सामने से आ रही सिलेरियो कार से चकोरा पुल के पास आमने सामने से टकरा गईं।

यह हादसा निर्माणाधीन पावर हाउस के समीप उस समय हुआ, जब सालोनबी से इंदरगढ़ की ओर जा रही एक कार और इंदरगढ़ से सालोनबी की ओर आ रही दूसरी कार की भिड़ंत हो गईं। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे में फोर्ड और सिलेरियो कार शामिल थीं। फोर्ड कार में सवार रोनाल्ड गिरी, नकुल, प्रेमगिरी, रामपाल और पप्पू निवासी मुरैना पंडोखर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे।

वहीं सिलेरियो कार में फतेहपुर थाना थरेट क्षेत्र का कुशवाह परिवार सवार था, जो पाल ढाबा पर भोजन करने जा रहा था। टक्कर के बाद दोनों कारों में सवार करीब आठ लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुरैना से आए कार सवारों सहित कुल तीन अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं। हादसे में एक पांच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए भांडेर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल दतिया रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही 112 वाहन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा, जिसे पुलिस ने सुचारू कराया।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और संकरी सड़क के कारण यह आमने-सामने की टक्कर हुई। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter