पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को रात तक बांटे गए चुनाव चिंह, सर्वर डाउन रहने के कारण करना पड़ा इंतजार

Datia News : दतिया। पंचायत चुनाव के नाम वापिसी के दिन उम्मीदवारों की खासी भीड़ रही। इसी दिन चुनाव चिंहों का आबंटन किया जाना था। जिसे लेकर देर शाम में उम्मीदवारों को चुनाव चिंह आबंटित किए गए। दतिया में जहां निर्धारित केंद्रों पर चुनाव मैदान से हटने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस लेने पहुंचे। वहीं जो उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले हैं, वह शाम तक अपना चुनाव चिंह लेने के लिए कार्यालय के बाहर डटे रहे।

ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी भांडेर में देखने को मिली। जहां बार-बार बिजली गुल होने और सर्वर डाउन की समस्या के कारण रात तक उम्मीदवारों को चुनाव चिंह आबंटित किए जाने का कार्य चलता रहा। इसके लिए दूरस्थ जगहों से आए उम्मीदवार अपने चुनाव चिंह के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते देखे गए।

जिला पंचायत में 107 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य : शुक्रवार 10 जून को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नाम वापिसी के बाद चुनाव मैदान में शेष बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिंह आबंटित कर दिए गए। नाम वापिसी के आखिरी जिला पंचायत सदस्य पद के कुल प्राप्त 127 उम्मीदवारों में से 16 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिस लिए गए।

जबकि 4 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त हुए। इस प्रकार जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 107 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत पद के कुल 447 उम्मीदवारों में से 40 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिस लिए जाने व 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त होने के बाद जनपद सदस्य पद के लिए कुल उम्मीदवार 396 शेष बचे हैं। दतिया जनपद में 147, सेवढ़ा जनपद में 152 और भांडेर जनपद पंचायत में 97 उम्मीदवार निर्वाचन मैदान में है।

11 जून से नगरीय निकाय के भरे जाएंगे नामांकन : नगरीय निकायों के चुनाव के लिए शनिवार 11 जून से नामांकन भरने का सिलसिला शुरू होगा। नगरीय निकाय चुनाव दलीय आधार पर होंगे। 11 जून को सुबह 10.30 बजे निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कर रिटर्निंग आफीसरों द्वारा नामांकन फार्म प्राप्त करना शुरू होंगे।

नामांकन 20 जून तक भरे जा सकेंगे। उम्मीदवार 22 जून तक अपना नाम वापिस ले सकेंगे। नाम वापिसी पश्चात् ही संबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग आफीसर द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter