एमपी में पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन चुनाव : अब तक 1192 गैर लाइसेंसी हथियार जप्‍त

भोपाल  : पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 में प्रदेश में कानून-व्‍यवस्‍था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी तक प्रदेश में 1192 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्‍स) जप्‍त किये जा चुके हैं। प्रदेश में 2 लाख 57 हजार 858 लाइसेंसी हथियार जमा करवाये गए हैं। प्रिवेन्टिव सेक्‍सन ऑफ सीआरपीसी में एक लाख 53 हजार 487 व्‍यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। अभी तक 18 हजार 294 गैर जमानती वारंट की तामीली (Execution) भी की गयी है।

4 करोड़ 89 लाख रूपये मूल्‍य की मदिरा जप्‍त

सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से 27 जून 2022 तक प्रदेश में 43 हजार 553 बल्‍क लीटर मदिरा जप्‍त की गयी है। जप्‍त की गयी मदिरा का अनुमानित मूल्‍य 4 करोड़ 89 लाख 47 हजार 944 रूपये है। सर्वाधिक 12 हजार 699 बल्‍क लीटर मदिरा धार में जप्‍त की गयी है।

मदिरा का अवैध परिवहन करते हुए जिला मुरैना में एक चार पहिया वाहन, जिला नमर्दापुरम में एक दो पहिया एवं 2 चार पहिया वाहन, जिला इंदौर में एक 2 पहिया वाहन, जिला धार में 2 दो पहिया एवं 2 चार पहिया वाहन, जिला देवास में 3 दो पहिया वाहन, जिला दमोह में एक दो पहिया वाहन और जिला सतना में एक दो पहिया वाहन जप्‍त किया गया है

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter