चलती बस में दौड़ा करंट : सवारी ने कूदकर बचाई जान, बिजली केबिल में फंसने के कारण हुआ हादसा

Datia news : दतिया। बुधवार सुबह चलती बस में करंट दौड़ जाने से उसमें सवार यात्रियों की जान संकट में पड़ गई। गनीमत में यह रही कि समय रहते बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। बस ड्राइवर ने भी कूद कर अपनी जान बचाई।

हादसा बस स्टैंड के पास स्थित मार्ग पर घटित हुआ। जहां बीच सड़क पर खड़ी करंट दौड़ती बस को देख दोनों तरफ का ट्रैफिक कुछ देर के लिए थम गया। दो पहिया वाहन चालक भी बस से दूरी बनाकर खड़े  दिखाई दिए।

घटना के बारे में तत्काल सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी गई, साथ ही बिजली कंपनी को भी फोन लगाकर उस क्षेत्र की लाइट बंद करने को कहा गया।

Banner Ad

खबर मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। बिजली कंपनी कर्मचारियों ने भी आकर वहां व्यवस्था संभाली। इसके बाद ही लटकते बिजली के तार में फंसी बस को किसी तरह निकला जा सका।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण ही इस तरह के हादसे घटित हो रहे हैं।

शहर के मुख्य मार्गों पर भी अधिकांश जगह सडको पर बिजली की केबिल नीचे लटक रही हैं, जिसमें अक्सर वाहनों के फंसने का डर बना रहता है।

जानकारी के अनुसार नगर पालिक के सामने दतिया से सेेवढ़ा की ओर जा रही बस बिजली के खम्बेेे से  नीचे लटक रही केबल से टकरा गई। इस दौरान बस के ऊपर का हिस्सा केबिल में फंसा रह जाने से बस में करंट दौड़ गया।

बस में करंट आने पर सवारियां अपनी जान बचाने के लिए कूूदकर भागी। सिविल लाईन थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिजली कंपनी से लाईट सप्लाई बन्द करवाई। जिसके बाद बिजली की केेबिल को हटाया जा सका।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter